Friday, December 13, 2024
HomeBusinessSIP: आधा भारत नहीं जानता एसआईपी का 5x12x40 फॉर्मूला, जान जाएगा तो...

SIP: आधा भारत नहीं जानता एसआईपी का 5x12x40 फॉर्मूला, जान जाएगा तो 6 करोड़ का मालिक होगा बच्चा

SIP: हर व्यक्ति अपने बच्चों का भविष्य संवारने के लिए अपनी गाढ़ी कमाई का पाई-पाई खर्च कर देता है या खर्च कर देना चाहता है. लेकिन, सही दिशा में खर्च नहीं करने पर नतीजा सिफर ही निकलता है. अगर अपनी गाढ़ी कमाई का एक छोटा-सा हिस्सा नियमित पर एसआईपी में निवेश करेंगे, तो आपके बच्चे का भविष्य न केवल संवरेगा, बल्कि करोड़ों का मालिक भी बन सकता है. इसके लिए एसआईपी का एक आसान फॉर्मूला भी है, जिसे 5x12x40 कहते हैं. हालांकि, इस फॉर्मूले को आधा भारत नहीं जानता है. जब आप इस फॉर्मूले को जान जाएंगे, तो आप भी अपने बच्चे के नाम पर हर महीने कम से कम 5000 रुपये का एसआईपी शुरू कर देंगे. आइए, एसआईपी के 5x12x40 फॉर्मूले को जानते हैं.

एसआईपी क्या है?

एसआईपी (SIP) का मतलब सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान है, जो म्यूचुअल फंड में निवेश करने का एक सुविधाजनक और अनुशासित तरीका है. यह आपको एक निश्चित राशि को नियमित अंतराल (महीने, तिमाही या सालाना) पर निवेश करने की अनुमति देता है. एसआईपी का उद्देश्य छोटे-छोटे निवेशों को समय के साथ एक बड़े धन में बदलना है, जिसमें कंपाउंडिंग का लाभ और औसत लागत की रणनीति शामिल होती है.

एसआईपी के फायदे

  • अनुशासन से निवेश: नियमित रूप से निवेश करने से वित्तीय अनुशासन बनता है.
  • छोटे निवेश, बड़ा लाभ: कम राशि 500 रुपये से शुरुआत की जा सकती है.
  • रुपये की लागत औसत: बाजार के उतार-चढ़ाव के बावजूद, आपके निवेश की औसत लागत कम हो जाती है।
  • कंपाउंडिंग का फायदा: लंबे समय तक निवेश से निवेशकों को ब्याज पर ब्याज मिलता है.
  • लचीलापन: एसआई में आप राशि बढ़ा सकते हैं, घटा सकते हैं या निवेश रोक सकते हैं.

कैसे काम करता है एसआईपी

  • आप एक म्यूचुअल फंड स्कीम का चयन करते हैं और निवेश की राशि तय करते हैं.
  • हर महीने निर्धारित तिथि पर आपके बैंक खाते से यह राशि कटकर म्यूचुअल फंड में निवेश हो जाती है.
  • निवेश किए गए पैसे से यूनिट्स खरीदी जाती हैं, जिनकी संख्या उस दिन के नेव (NAV) पर निर्भर करती है.
  • समय के साथ निवेश बढ़ता है और फंड की परफॉर्मेंस के अनुसार रिटर्न मिलता है.

किसके लिए उपयोगी है एसआईपी

  • वे लोग जो नियमित बचत और निवेश करना चाहते हैं.
  • लंबी अवधि के लक्ष्य जैसे बच्चों की पढ़ाई, घर खरीदना या रिटायरमेंट प्लानिंग के लिए

क्या है एसआईपी का 5x12x40 फॉर्मूला

इसे आप आसान शब्दों में ऐसे समझ सकते हैं कि यह फॉर्मूला आपके बच्चे का है. इसका मतलब यह हुआ कि जब आपका बच्चा 5 साल का है, तो आपको उसके नाम पर हर महीने 5000 रुपये जमा करना होगा. जरूरी यह है कि आपको 40 साल तक लगातार हर महीने 5000 रुपये जमा करने होंगे. इस जमा राशि पर सालाना 12% रिटर्न मिलेगा. जब आपका बच्चा 45 साल का हो जाएगा, तो उसे 6 करोड़ रुपये हासिल होंगे.

एसआईपी से 5 साल का बच्चा कैसे बनेगा करोड़पति

एसआईपी के जरिए निवेश करके 5 साल के बच्चे को भी 6 करोड़ रुपये मिल सकता है. इसके लिए आपको हर महीने 5000 रुपये बच्चे की उम्र 18 साल होने तक जमा करने होंगे. जब आपका बच्चा 18 साल का हो जाएगा, तो एसआईपी का यह खाता उसके नाम पर ट्रांसफर हो जाएगा और खुद ही अपना पैसा हर महीने जमा करेगा. उसे 40 साल की उम्र पूरा होने तक नियमित रूप से हर महीने 5000 रुपये जमा करना होगा. फिर जब वह 40 साल का हो जाएगा, तो उसे करीब 6 करोड़ रुपये मिलेंगे.

एसआईपी पर कितना मिलेगा रिटर्न

एसआईपी के जरिए इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश करने पर औसतन 12% सालाना रिटर्न मिलता है. चूंकि आपका बच्चा अभी 5 साल का है, तो जब वह 40 साल का होगा, तो उसके नाम पर आपके जरिए करीब 480 किस्तों में हर महीने 5000 रुपये जमा होगा. ऐसा करने पर उसके खाते में 24 लाख रुपये जमा हो जाएगा. इस पर 12% की दर से रिटर्न मिलेगा.

इसे भी पढ़ें: महंगाई से आम आदमी को मिली राहत, फरवरी में ब्याज दरों में कटौती की बढ़ी उम्मीद

एसआईपी 5 साल के बच्चे को ऐसे मिलेगा 6 करोड़

मान लीजिए कि आप अपने बच्चे के नाम पर हर महीने 5000 रुपये जमा कर रहे हैं, तो उसकी 40 साल की उम्र पूरा होने पर निवेश की कुल रकम 24 लाख रुपये हो जाएंगे. इस जमा राशि पर सालाना 12% रिटर्न के हिसाब से आपको करीब 5,70,12,101 रुपये मिलेंगे. अब आप निवेश की कुल रकम 24 लाख और रिटर्न की रकम 5,70,12,101 रुपये को जोड़ देंगे, तो आपको करीब 6 करोड़ के आसपास 5,94,12,101 रुपये मिलेंगे.

इसे भी पढ़ें: शुक्रवार को दलाल पथ क्यों हुआ लाल? 1000 अंक से अधिक टूटा सेंसेक्स

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular