Friday, December 13, 2024
HomeReligionकब है नए साल की पहली अमावस्या? नववर्ष में होंगे 2 शनि...

कब है नए साल की पहली अमावस्या? नववर्ष में होंगे 2 शनि अमावस्या, देखें सालभर की पूरी लिस्ट

नए साल 2025 का शुभारंभ होने वाला है. नए साल की पहली अमावस्या माघी अमावस्या है, जिसे मौनी अमावस्या भी कहते हैं. हिंदू कैलेंडर के अनुसार, हर मा​ह के कृष्ण पक्ष की अमावस्या ति​थि को अमावस्या होती है. इस दिन पवित्र नदियों में स्नान करते हैं और दान देते हैं. अमावस्या को अपने पितरों के लिए तर्पण, पिंडदान, श्राद्ध आदि करते हैं. इससें पितृ दोष से मुक्ति मिलती है और पितरों का आशीर्वाद प्राप्त होता है. एक साल में 12 अमावस्या होती है. नए साल में 13 जनवरी से प्रयागराज में महाकुंभ का शुभारंभ हो रहा है, जिसमें मौनी अमावस्या पर शाही स्नान का आयोजन होगा. नए साल में 2 शनि अमावस्या हैं. उज्जैन के महर्षि पाणिनि संस्कृत एवं वैदिक विश्वविद्यालय के ज्योतिषाचार्य डॉ. मृत्युञ्जय तिवारी से जानते हैं कि नए साल की पहली अमावस्या कब है? माघी अमावस्या या मौनी अमावस्या किस दिन है? यहां देखें नववर्ष 2025 के सभी अमावस्या की लिस्ट.

नए साल की पहली अमावस्या 2025
पंचांग के अनुसार, माघी अमावस्या या मौनी अमावस्या नए साल की पहली अमावस्या है, जो 29 जनवरी दिन बुधवार को है. माघ माह के कृष्ण पक्ष की अ​मावस्या तिथि 28 जनवरी को शाम 7 बजकर 35 मिनट से शुरू होगी और इसका समापन 29 जनवरी को शाम 6 बजकर 5 मिनट पर होगा. उदयाति​थि के आधार पर मौनी अमावस्या या माघी अमावस्या का पर्व 29 जनवरी को मनाया जाएगा.

ये भी पढ़ें: कब है नए साल की पहली एकादशी? यहां देखें पौष पुत्रदा से लेकर सफला एकादशी व्रत तक की पूरी लिस्ट

सिद्ध योग में माघी अमावस्या
माघी अमावस्या के दिन सिद्ध योग बन रहा है. सिद्ध योग प्रात:काल से लेकर रात 09 बजकर 22 मिनट तक रहेगा. सिद्ध योग में ही माघी अमावस्या का स्नान और दान होगा. मौनी अमावस्या के दिन मौन व्रत रखने का विधान है.

नए साल 2025 में हैं 2 शनि अमावस्या
नववर्ष 2025 में दो शनि अमावस्या है. इस दिन स्नान और दान के बाद शनि देव की विशेष पूजा अर्चना करते हैं. शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या के दुष्प्रभाव से बचने के ज्योतिष उपाय भी किए जाते हैं.

अमावस्या कैलेंडर 2025
माघी अमावस्या या मौनी अमावस्या: 29 जनवरी 2025, बुधवार

फाल्गुन अमावस्या: फरवरी 27 2025, बृहस्पतिवार

चैत्र अमावस्या: 29 मार्च 2025, शनिवार

वैशाख अमावस्या: 27 अप्रैल 2025, रविवार

ज्येष्ठ अमावस्या: 27 मई 2025, मंगलवार

आषाढ़ अमावस्या: 25 जून 2025, बुधवार

ये भी पढ़ें: 2 शुभ संयोग में शुरू होगा महाकुंभ, 6 स्नान हैं महत्वपूर्ण, नोट कर लें तारीख, नहाने का सही समय

श्रावण अमावस्या: 24 जुलाई 2025, बृहस्पतिवार

भाद्रपद अमावस्या: 23 अगस्त 2025, शनिवार

आश्विन अमावस्या: 21 सितंबर 2025, रविवार

कार्तिक अमावस्या: 21 अक्टूबर 2025, मंगलवार

मार्गशीर्ष अमावस्या: 20 नवंबर 2025, बृहस्पतिवार

पौष अमावस्या: 19 दिसंबर 2025, शुक्रवार

Tags: Dharma Aastha, Religion


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular