Thursday, December 12, 2024
HomeBusinessVedanta Share Price: पटना वाले अनिल अग्रवाल की कंपनी ने डिविडेंड देने...

Vedanta Share Price: पटना वाले अनिल अग्रवाल की कंपनी ने डिविडेंड देने का किया ऐलान, तो शेयरों ने लगाई छलांग

Vedanta Share Price: मेटल और माइन्स क्षेत्र की अनिल अग्रवाल की कंपनी वेदांता लिमिटेड ने गुरुवार 12 दिसंबर 2024 को निवेशकों को डिविडेंड देने की डेट का ऐलान किया, तो कंपनी के शेयरों ने जोरदार तरीके से छलांग लगा दी. लाइव मिंट की रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार को वेदांता लिमिटेड के शेयरों में करीब 2% की उछाल आई. इससे पहले कंपनी ने कहा कि उसका बोर्ड अगले सप्ताह वित्तीय वर्ष 2024-2025 लिए चौथे अंतरिम डिविडेंड पर विचार करने और उसे स्वीकृत करने के लिए बैठक करेगा.

16 दिसंबर को होगी वेदांता बोर्ड की बैठक

वेदांता लिमिटेड ने बुधवार को शेयर बाजारों को दी गई जानकारी में बताया कि उसके बोर्ड की बैठक सोमवार, 16 दिसंबर 2024 को होगी. कंपनी की ओर से जमा कराए गए दस्तावेज में कहा गया है कि कंपनी के निदेशक मंडल (बोर्ड) को वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए इक्विटी शेयरों पर चौथे अंतरिम डिविडेंड (यदि कोई हो) पर विचार करने और उसे स्वीकृत करने के लिए सोमवार, 16 दिसंबर, 2024 को निर्धारित किया जाना प्रस्तावित है. वेदांता लिमिटेड ने डिविडेंड प्राप्त करने के लिए पात्र शेयरधारकों का निर्धारण करने के लिए मंगलवार, 24 दिसंबर को डेट तय की है.

वेदांता के शेयर ने 1 साल में दिया 107% तक मल्टीबैगर रिटर्न

कंपनी की इस घोषणा के बाद वेदांता के शेयर की कीमत गुरुवार की सुबह के कारोबार में 1.8% बढ़कर बीएसई पर 523.70 रुपये पर पहुंच गई और बुधवार के कारोबार में 525.15 रुपये के अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर के करीब पहुंच गई. सुबह 10 बजे शेयर 1% बढ़कर 519.30 रुपये पर कारोबार कर रहा था. पिछले एक महीने के दौरान वेदांता के शेयर की कीमत में 13% की तेजी आई है. इस बीच, पिछले एक साल में शेयर ने 107% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. दिसंबर 2023 में छुए गए 243.70 रुपये के अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर से शेयर में 115% की वृद्धि हुई. मेटल और माइन्स कंपनी वेदांता लिमिटेड का बाजार पूंजीकरण 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक है.

इसे भी पढ़ें: एलन मस्क ने अमीरी का रच दिया इतिहास, रॉकेट की रफ्तार से बढ़ी संपत्ति

चौथी बार डिविडेंड देने जा रही वेदांता

वित्तीय वर्ष 2024-25 में अब तक वेदांता ने पहले ही तीन अंतरिम डिविडेंड का भुगतान किया है. इससे पहले मई में 11 रुपये, अगस्त में 4 रुपये और सितंबर में 20 रुपये का डिविडेंड दिया था. अनिल अग्रवाल की अगुवाई वाली कंपनी ने अप्रत्याशित परिस्थितियों के कारण अक्टूबर में अंतरिम डिविडेंड पर विचार करने के लिए एक बैठक रद्द कर दी थी. ट्रेंडलाइन डेटा के अनुसार, वेदांता लिमिटेड ने 23 जुलाई, 2001 से 45 बार डिविडेंड देने की घोषणा की है. पिछले एक साल में कंपनी ने एक शेयर पर 46 रुपये का डिविडेंड देने का ऐलान किया, जिससे इसका डिविडेंड यील्ड 8.87% हो गया.

इसे भी पढ़ें: Mobikwik IPO: मोबिक्विक के आईपीओ पर टूट पड़े इन्वेस्टर्स, इश्यू खुलते ही बिक गए सारे शेयर

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular