Bhojpuri Film Awards: भोजपुरी सिनेमा को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए 19वां भोजपुरी फिल्म अवार्ड समारोह का आयोजन किया जा रहा है. ये 14 दिसंबर 2024 को मुंबई के अथर्व ऑडिटोरियम, मलाड में किया जाएगा. इसकी तैयारी चल रही है और शो 14 दिसंबर को शाम 6 बजे से शुरू होगा. अवॉर्ड शो में बॉलीवुड और भोजपुरी जगत के स्टार्स शामिल होंगे. शो में उन लोगों को सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने पिछले साल यानी 2023 में बनी फिल्मों में शानदार काम किया है. साथ ही फिल्मों के निर्माता, निर्देशक, कलाकार और तकनीशियनों को भी उनके योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा.
जानें भोजपुरी फिल्म अवार्ड्स की शुरुआत किसने की
साल 2005 में भोजपुरी फिल्म अवार्ड्स की शुरुआत विनोद कुमार गुप्ता ने की थी. उसके बाद से ही हर साल यह समारोह हर साल भोजपुरी सिनेमा से जुड़े लोगों को उनके बेहतरीन काम के लिए सम्मानित करता आ रहा है. यह अवॉर्ड शो इस साल 19वें साल में प्रवेश कर रहा है. समारोह का निर्देशन निर्देशक प्रमोद शास्त्री करेंगे. शो में उन फिल्मों को नॉमिनेट किया गया है, जिसे 1 जनवरी 2023 से लेकर 31 दिसंबर 2023 के बीच सिनेमा हॉल या सैटेलाइट चैनलों पर रिलीज किया गया है. अवॉर्ड्स की घोषणा जूरी करेंगें.
विनोद गुप्ता ने कहा- भोजपुरी फिल्म अवार्ड्स…
विनोद गुप्ता ने कहा, “भोजपुरी फिल्म अवार्ड्स ने पिछले 18 सालों में सिनेमा को बढ़ावा देने और प्रतिभाओं को पहचानने का काम किया है. इस बार का 19वां संस्करण भी उसी जोश और समर्पण के साथ आयोजित होगा. हम चाहते हैं कि भोजपुरी सिनेमा को एक वैश्विक पहचान मिले और यह समारोह उस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.”
Also Read- Bhojpuri Song: काजल राघवानी के ठुमकों पर आया पवन सिंह का दिल, 2 साल बाद भी इस गाने पर आ रहे ताबड़तोड़ व्यूज
Also Read- Amrapali Dubey: बिना पैसे खर्च किए इस प्लेटफॉर्म पर देखें आम्रपाली दुबे की ये 3 फिल्में, बिल्कुल नहीं होंगे बोर