Friday, December 13, 2024
HomeEntertainmentAaliyah Kashyap Wedding Reception: रिसेप्शन में बहुत ही अलग लुक में दिखी...

Aaliyah Kashyap Wedding Reception: रिसेप्शन में बहुत ही अलग लुक में दिखी अनुराग कश्यप की बेटी, इन सितारों ने लूटी महफिल, VIDEO

Aaliyah Kashyap Wedding Reception: फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप इस समय अपनी शादी को लेकर चर्चा में है. आलिया ने अपने बॉयफ्रेंड शेन ग्रेगोइरे से 11 दिसंबर को शादी कर ली. शादी की तसवीरें और वीडियोज सामने आने लगी है. उनके वेडिंग रिसेप्शन में बॉलीवुड से कई स्टार्स ने शिरकत की, जिसमें सुहाना खान, अभिषेक बच्चन, अगतस्य नंदा, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनकी बेटी, अभिषेक बनर्जी शामिल है. सबका ध्यान नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला ने खींचा, जिसकी शादी कुछ दिन पहले ही हुई है.

आलिया कश्यप का वेडिंग रिसेप्शन लुक

आलिया कश्यप ने अपने वेडिंग रिसेप्शन में बहुत ही स्टाइलिश आउटफिट पहना था. आलिया ने गोल्ड प्लेटेड टॉप और ब्लैक स्कर्ट पहना था. इसके साथ उन्होंने एक स्टाइलिश पर्स भी कैरी किया था. आलिया का बहुत ही मॉडर्न लुक था. जबकि उनके पति शेन ग्रेगोइरे ने ब्लैक कोट-पैंट पहना था, जिसमें वह बेहद स्मार्ट लग रहे थे. यहां देखें वीडियो.

न्यूली वेड कपल नागा चैतन्य- शोभिता धुलिपाला भी पार्टी में दिखे

अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप के वेडिंग रिसेप्शन में न्यूली वेड कपल नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला भी पहुंचे. शोभिता ने गोल्डन कलर का सूट पहना था, जबकि नागा ने ब्लैक सूट सूट पहना था. एक्ट्रेस के गले में मंगलसूत्र भी दिखा. वहीं, सुहाना खान, खुशी कपूर भी रिसेप्शन में पहुंची थी. सुहाना ने गोल्डन साड़ी पहना था, जबकि खुशी ने ग्रीन लहंगे पहना था. इस आउटफिट में वह बेहद खूबसूरत लग रही थी.

अभिषेक बच्चन और तापसी पन्नू इस लुक में आए नजर

तापसी पन्नू भी रिसेप्शन में नजर आई. उन्होंने रेड कलर की साड़ी पहनी थी. उनके साथ थप्पड़ फिल्म के को-स्टार पावेल गुलाटी भी नजर आए. दोनों ने साथ में पैपराजी को पोज भी दिया. इसके अलावा एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी बेटी के साथ पार्टी में पहुंचे. उनका भी वीडियो सामने आया. अभिषेक बच्चन अपने भांजे अगतस्य नंदा के साथ पार्टी की शान बने. अभिषेक ने ब्लैक सूट पहना था, जबकि अगतस्य ने व्हाइट शेरवानी पहना था.

Aaliyah Kashyap Wedding: दुल्हन बनीं अनुराग कश्यप की बेटी, खुशी कपूर बनीं ब्राइड स्क्वॉड की शान, यहां देखें वीडियो



Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular