Friday, December 13, 2024
HomeBusinessVedanta share: मार्केट खुलते ही रॉकेट बन गया इस कंपनी का शेयर,...

Vedanta share: मार्केट खुलते ही रॉकेट बन गया इस कंपनी का शेयर, बीएसई में 3.84% की लगाई छलांग

Vedanta share: शेयर बाजार का कामकाज शुरू होते ही वेदांता लिमिटेड के शेयर रॉकेट बन गया. बुधवार 11 दिसंबर 2024 को वेदांता के शेयर सुबह 09:59 बजे 3.84% की छलांग लगाकर 519.40 रुपये पर कारोबार कर रहा था, जबकि बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स 43.84 अंक बढ़कर 81553.89 पर पहुंच गया. मंगलवार को इसका शेयर 500.15 रुपये पर बंद हुआ था. इसके शेयर ने 52-सप्ताह का उच्चतम मूल्य 523.60 रुपये और 52-सप्ताह का न्यूनतम मूल्य 243.70 रुपये दर्ज किया.

वेदांता के शेयरों में निवेशकों की बढ़ी दिलचस्पी

ऊर्जा और खनिज क्षेत्रों में सकारात्मक संकेतों की वजह से वेदांता के शेयरों में निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ी. बीएसई के आंकड़ों के अनुसार, बुधवार की सुबह 09:59 बजे तक काउंटर पर कुल कारोबार 279446 शेयरों का रहा, जिसका कारोबार 14.32 करोड़ रुपये रहा. इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, मौजूदा कीमत पर कंपनी के शेयर 29.00 रुपये प्रति शेयर की पिछली 12 महीने की आय के 17.94 गुना और इसके मूल्य-से-पुस्तक मूल्य के 3.29 गुना पर कारोबार कर रहे हैं.

दूसरी तिमाही में वेदांता ग्रुप 4,352 करोड़ का मुनाफा

वेदांता ग्रुप ने वित्तीय वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर 2024) में 4,352 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया. यह नतीजा पिछले साल की समान अवधि में 1,783 करोड़ रुपये के घाटे के मुकाबले एक बड़ा सुधार है. हालांकि, कंपनी की परिचालन आय साल-दर-साल 3.4% घटकर 37,634 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 38,945 करोड़ रुपये थी.

इसे भी पढ़ें: चीन ने खरीदी पीली धातु तो आसमान पर चढ़ गया सोना, चांदी 1000 रुपये मजबूत

वेदांता के परिचालन में स्थिरता

परिचालन स्तर पर कंपनी ब्याज, कर और मूल्यह्रास से पहले की आय 14.4% घटकर 9,828 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल 11,479 करोड़ रुपये था. बीआईटीडीए मार्जिन भी घटकर 26.1% रह गया, जो पिछली तिमाही में 29.5% था. इसके बावजूद, 1,868 करोड़ के शुद्ध लाभ और टैक्स खर्च में कमी ने कंपनी के मुनाफे को मजबूत किया​. इन वित्तीय सुधारों का श्रेय वेदांता के मजबूत प्रदर्शन और लागत प्रबंधन को दिया जा रहा है. यह मुनाफा कंपनी के परिचालन में स्थिरता को दर्शाता है. हालांकि कमाई पर वस्तु कीमतों और परिचालन चुनौतियों का प्रभाव रहा है.

इसे भी पढ़ें: 13 दिसंबर तक खुला है विशाल मेगा मार्ट के आईपीओ का सब्सक्रिप्शन, निवेश करना क्या सही रहेगा?

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular