Friday, December 13, 2024
HomeEntertainment18 Ayodhya Film Festival का समापन, 'देवरा' से जूनियर एनटीआर को मिला...

18 Ayodhya Film Festival का समापन, ‘देवरा’ से जूनियर एनटीआर को मिला मोस्ट पापुलर एक्टर का अवार्ड

18 Ayodhya Film Festival: अयोध्या फिल्म फेस्टिवल के 18वें संस्करण का समापन बीते दिन 9 दिसंबर को हो गया है. इस भव्य तीन दिवसीय समारोह का आयोजन गुरुनानक अकादमी इंटर कॉलेज सभागार में हुआ, जिसमें देश दुनिया के कई कलाकारों और निर्देशकों ने शिरकत की. साथ ही इस खास मौके पर स्विट्जरलैंड की फिल्म निर्माता, निर्देशक और अभिनेता उवे श्वार्जवेल्डर ने विदेश में फिल्म निर्माण की बारीकियों से रूबरू करवाया.

कैसे हुआ कार्यक्रम का समापन?

अयोध्या फिल्म फेस्टिवल के समापन समारोह में फिल्मों के प्रदर्शन के साथ-साथ अवार्ड वितरण भी हुआ. इसके बाद विदेशी फिल्ममेकर्स भी भारतीयत स्वागत और सत्कार से अभिभूत नजर आए अगले साल दोबारा आने के वादे के साथ उन्होंने कार्यक्रम से विराम लिया. ऐसे में लिए आपको बताते हैं की किन अंतरराष्ट्रीय और भारतीय फिल्मों को अवार्ड दिया मिला.

इन फिल्मों को मिला अवार्ड (इंटरनेशनल)

ए लाइफ इन टैंडेम ल्यूक ग्रेन फेल शॉ- बेस्ट फीचर (डॉक्युमेंट्री)

बेकिम फेहम्यू, वाल्मीर टेरटिनी- बेस्ट डायरेक्टर (डॉक्यूमेंट्री)

सिटी ऑफ मर्मेड्स, एंड्रिया फोर्टिस- बेस्ट स्टोरी (डॉक्यूमेंट्री)

मिरारी, ओलिवियर बर्नार्ट-बेस्ट फीचर फिल्म

री- टूर और ए पांडिचेरी, रघुनाथ मैनेट- बेस्ट फीचर फिल्म (जूरी)

डीर, युआओ जी- बेस्ट एक्सपेरिमेंट फिल्म

द स्पिरिचुलाइजेशन ऑफ जैफ बॉयेड, उवे श्वार्जवेल्डर- बेस्ट एक्टर

वीड्स बाई द रिवर, हेई वांग- बेस्ट एक्ट्रेस

मिरारी, जेरेमी ब्रुनेल- बेस्ट डायरेक्टर

द स्पिरिचुलाइजेशन ऑफ जेफ बायड, उवे श्वार्जवेल्डर- सेकंड बेस्ट डायरेक्टर

री–टूर ए पांडिचेरी, रघुनाथ मैनेट- बेस्ट डायरेक्टर (जूरी)

माई सन, शिह्यून वांग- बेस्ट लोंग शॉर्ट फिल्म

हर, क्वांग चू- बेस्ट शॉर्ट फिल्म

द लाइम ग्रीन शर्ट, कौशिक रे- बेस्ट एलजीबीटीक्यू फिल्म

इन भारतीय फिल्मों को मिला पुरस्कार

वोट आतीश कुमार रावत एंड बेटर टुमारो, शैलेंद्र शुक्ला एंड शर्वी एम- बेस्ट फीचर फिल्म

कांस्य (ब्रॉन्ज्ड), आदित्य वत्स- बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर

एमेच्योर, बिमल अग्रवाल- बेस्ट रीजनल फिल्म

डिलीवरी बॉय, ज्योति रंजन मोहंती- बेस्ट एक्सपेरिमेंट फिल्म

लमझना, करण कश्यप- बेस्ट सोशल फिल्म

रजाकार, याता सत्य नारायण- बेस्ट स्टोरी (ज्यूरी)

देवरा, एन टी रामा राव जूनियर- मोस्ट पापुलर एक्टर

मां काली, राइमा सेन- बेस्ट एक्ट्रेस

उत्सवम, प्रकाश राज- बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर (मेल)

देवरा, अनिरुद्ध रविचंदर- बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर

स्वैग, वेद रमन शंकरन- बेस्ट सिमेटोग्राफर

पोयामोझी, जोस कुट्टी मदाथिल- बेस्ट डायरेक्टर

बाहुबली : क्रॉउन आफ ब्लड, एसएस राजामौली- बेस्ट एनीमेशन शॉर्ट

Also Read: IFFI Goa 2024 का समापन, इस डायरेक्टर को मिला सत्यजीत रे लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular