Somvati Amavasya 2024: हिंदू धर्म में अमावस्या (नई चंद्रमा की रात) को बेहद पवित्र माना गया है. इस दिन किए गए धार्मिक कार्य, पूजा और दान का फल कई गुना अधिक मिलता है. जब अमावस्या सोमवार को पड़ती है, तो इसे सोमवती अमावस्या कहा जाता है.यह दिन खासतौर पर भगवान शिव की आराधना और पितरों (पूर्वजों) को तृप्ति प्रदान करने के लिए समर्पित है.
कब है सोमवती अमावस्या
सोमवती अमावस्या 2024 इस साल 30 दिसंबर को आ रही है. यह दिन न केवल आत्मिक शांति और आध्यात्मिक उन्नति के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि आपके जीवन में मौजूद ग्रह दोषों को दूर करने और सुख-शांति लाने का भी बेहतरीन अवसर है.
Vastu Tips: घर में बढ़ गई है नकारात्मक शक्तियां तो इस यंत्र को रखने से चमत्कारी लाभ होगा
सोमवती अमावस्या पर करें दान
माना जाता है कि इस दिन भगवान शिव को प्रसन्न करने और पितृ दोष से मुक्ति पाने के लिए विशेष वस्तुओं का दान करना चाहिए. साथ ही, इस दिन किए गए दान से कुंडली के दोष कम होते हैं और मानसिक शांति मिलती है. इस दिन किए गए धार्मिक कार्य न केवल आपके लिए लाभकारी होते हैं, बल्कि आपके परिवार और पूर्वजों के लिए भी पुण्य का कारण बनते हैं. जानिए इस सोमवती अमावस्या पर कौन-कौन सी चीजों का दान करना शुभ माना गया है और इनके पीछे क्या धार्मिक मान्यता जुड़ी है.
शिव कृपा पाने के लिए करें ये दान
अगर आप भगवान शिव की कृपा चाहते हैं, तो सोमवती अमावस्या के दिन दूध, चीनी, सफेद वस्त्र जैसी चीजों का दान करें. ऐसा करने से आपके जीवन में सुख-शांति बनी रहती है और आपके सभी कार्य सफल होते हैं.
चंद्र दोष से मुक्ति के उपाय
सोमवार चंद्र देव को भी समर्पित है. इस दिन चावल, कपूर, मोती, शंख और चांदी दान करने से चंद्र दोष दूर होता है.यह मानसिक शांति लाने और कुंडली में चंद्रमा को मजबूत करने का सबसे सरल उपाय माना गया है.
ग्रह दोष से राहत के लिए दान
मंगल दोष: अगर आप मंगल महादशा से परेशान हैं, तो इस दिन मूंगा, गेहूं, मसूर की दाल, लाल चंदन और मिट्टी का दान करें.
शनि दोष: शनि के दुष्प्रभाव से बचने के लिए तेल, लोहे की वस्तुएं, या छाता दान करना लाभदायक होता है.
पूर्वजों की प्रसन्नता के लिए दान
यदि आप सोमवती अमावस्या के दिन ब्राह्मणों को भोजन कराते हैं और अपनी क्षमता के अनुसार दान करते हैं, तो इससे आपके पूर्वज प्रसन्न होते हैं. साथ ही, काले तिल, जल, दही, शहद, गाय का दूध, गंगाजल, वस्त्र और भोजन का दान करने से पितृ दोष समाप्त होता है और जीवन में समृद्धि आती है. सोमवती अमावस्या पर, इन उपायों को अपनाकर अपने जीवन में सुख, शांति और समृद्धि ला सकते हैं.
जन्मकुंडली, वास्तु, तथा व्रत त्यौहार से सम्बंधित किसी भी तरह से जानकारी प्राप्त करने हेतु दिए गए नंबर पर फोन करके जानकारी प्राप्त कर सकते है .
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847