Friday, December 13, 2024
HomeSportsBGT: 'बुमराह की कप्तानी पर बात करना जल्दबाजी होगी', कपिल देव ने...

BGT: ‘बुमराह की कप्तानी पर बात करना जल्दबाजी होगी’, कपिल देव ने कही बड़े ज्ञान की बात

BGT: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच जीतने के बाद दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया को 10 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. इन दो मैचों में जो सबसे बड़ी बात यह थी कि जसप्रीत बुमराह ने पहले मैच में कप्तानी की थी और नियमित कप्तान रोहित शर्मा की वापसी होने के बाद दूसरे टेस्ट में भारत हार गया. इसके बाद कप्तानी को लेकर कई तरह से सवाल उठने लगे. कई विशेषज्ञों और फैंस ने बुमराह को नियमित कप्तान बनाने की मांग कर डाली है. इस मुद्दे पर 1983 विश्व विजेता कपिल देव ने बेबाकी से अपनी राय रखी है.

BGT: राहुल के लिए रोहित ने छोड़ी ओपनिंग

रोहित शर्मा ने गुलाबी गेंद के टेस्ट में अपना सलामी बल्लेबाजी स्थान केएल राहुल के लिए छोड़ दिया और छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे. हालांकि, दोनों पारियों में वह इस नंबर पर फेल हुए. कपिल ने रोहित का समर्थन करते हुए कहा कि उन्होंने पिछले कई वर्षों में ऐसा कई बार किया है और उन्हें अपनी योग्यता साबित करने की जरूरत नहीं है. किसी एक प्रदर्शन से किसी खिलाड़ी का आकलन नहीं किया जा सकता, उसे और मौके देने चाहिए.

WTC Points Table: द. अफ्रीका का बड़ा उलटफेर, श्रीलंका के खिलाफ जीत के बाद भारत के लिए बढ़ीं मुश्किलें

Champions Trophy: हाईब्रिड मॉडल मानने के लिए पाकिस्तान ने ICC के सामने रखी ये शर्तें, आप भी जानें

BGT: रोहित के समर्थन में उतरे कपिल

कपिल ने मंगलवार को दिल्ली गोल्फ क्लब में शुरू होने वाले पीजीटीआई इवेंट विश्व समुद्र ओपन के शुभारंभ के दौरान कहा, “उसे (रोहित को) खुद को साबित करने की जरूरत नहीं है. वह कई वर्षों से ऐसा करता आ रहा है, इसलिए हमें किसी पर संदेह नहीं करना चाहिए. मैं उस पर संदेह नहीं करूंगा. मुझे उम्मीद है कि उसका फॉर्म वापस आ जाएगा, यह महत्वपूर्ण है.”

BGT: कप्तानी के सवाल पर कपिल की दो टूक

महान ऑलराउंडर ने रोहित के आलोचकों को 2024 टी20 विश्व कप की याद दिलाते हुए कहा कि जब उन्होंने छह महीने पहले टीम को खिताब दिलाया था तो किसी ने उनकी कप्तानी पर सवाल नहीं उठाया था. कपिल ने कहा, “एक या दो प्रदर्शनों से आपको किसी की कप्तानी पर संदेह है. मेरा मतलब है, सिर्फ 6 महीने पहले जब उन्होंने टी20 विश्व कप जीता था, तो आपने मुझसे यह सवाल नहीं पूछा. उनकी क्षमता और प्रतिभा को जानते हुए इसे जाने दीजिए. वे वापसी करेंगे. वे मजबूती से वापसी करेंगे.”

BGT: बुमराह को लेकर जल्दबाजी नहीं करना चाहते कपिल

यह पूछे जाने पर कि क्या बुमराह रोहित से जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार हैं, कपिल ने कहा, “मुझे लगता है कि इस बारे में बात करना अभी जल्दबाजी होगी. एक प्रदर्शन के आधार पर आप यह नहीं कह सकते कि वह (बुमराह) सर्वश्रेष्ठ हैं और एक खराब प्रदर्शन के आधार पर आप यह नहीं कह सकते कि वह (रोहित) इसके लायक नहीं हैं.” उन्होंने कहा, “खिलाड़ी को खूब क्रिकेट खेलने दीजिए, खूब कप्तानी करने दीजिए. उतार-चढ़ाव आते रहेंगे और फिर आप किसी व्यक्ति का मूल्यांकन इस आधार पर करेंगे कि वह मुश्किल समय में कैसी प्रतिक्रिया करता है, अच्छे समय में नहीं. अच्छे समय में हमें उसका मूल्यांकन करने की जरूरत नहीं है.”


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular