Maharaja Box Office Report: विजय सेतुपति की फिल्म महाराजा ने चीन बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त शुरुआत की. पेड प्रीव्यू से 5.41 करोड़ कमाए और पहले हफ्ते में 40.50 करोड़ का कलेक्शन किया. फिल्म ने पहले दिन से ही दर्शकों का दिल जीत लिया, खासकर अपने इमोशनल और थ्रिलर एलिमेंट्स की वजह से.
दूसरे वीकेंड का मैजिक
दूसरे वीकेंड में फिल्म ने 23.13 करोड़ का जबरदस्त कलेक्शन किया. खास बात यह है कि नौंवे दिन फिल्म ने सबसे बड़ा सिंगल-डे कलेक्शन किया, जो 10.59 करोड़ था. दसवें दिन भी फिल्म ने अपनी पकड़ मजबूत रखी और 7.22 करोड़ कमाए.
200 करोड़ क्लब के करीब
महाराजा का अब तक का कुल कलेक्शन चीन में 63.63 करोड़ पहुंच गया है. इसके साथ ही फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन 172.76 करोड़ हो चुके हैं. फिल्म को 200 करोड़ क्लब में शामिल होने के लिए सिर्फ 27.24 करोड़ की जरूरत है. अगर ऐसा होता है, तो यह विजय सेतुपति की पहली 200 करोड़ कमाने वाली फिल्म होगी.
चीन में महाराजा की लोकप्रियता
यह फिल्म चीन में काफी पसंद की जा रही है. इसके इमोशनल प्लॉट और दमदार परफॉर्मेंस ने वहां के दर्शकों पर गहरी छाप छोड़ी है. विजय सेतुपति का यह सोलो प्रोजेक्ट उनके करियर का बड़ा माइलस्टोन बन सकता है.
चीन बॉक्स ऑफिस का ब्रेकडाउन
पेड प्रीव्यू: 5.41 करोड़
पहला हफ्ता: 40.50 करोड़
दूसरा वीकेंड: 23.13 करोड़
कुल कलेक्शन: 63.63 करोड़
फैंस के लिए गुड न्यूज
महाराजा के शानदार कलेक्शन और पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ की वजह से फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि यह फिल्म जल्द ही 200 करोड़ क्लब में शामिल होगी. यह विजय सेतुपति के करियर का बड़ा टर्निंग पॉइंट साबित हो सकता है.
Also Read: Animal को ठुकराकर चमकी Parineeti, लेकिन क्या अब कर रही हैं पछतावा
Also Read: Kapil Sharma New Film: कॉमेडी किंग कपिल शर्मा के हाथ लगा बड़ा प्रोजेक्ट, नीतू कपूर संग करेंगे काम, रिपोर्ट