Friday, December 13, 2024
HomeEntertainmentBaby John Trailer Review: DCP सत्य वर्मा की डबल लाइफ और सलमान...

Baby John Trailer Review: DCP सत्य वर्मा की डबल लाइफ और सलमान का मेरी क्रिसमस, पूरी कहानी है फुल पैसा वसूल

Baby John Trailer Review: वरुण धवन की मच अवेटेड फिल्म बेबी जॉन का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और फैंस इसे लेकर सुपर एक्साइटेड हैं. ट्रेलर की शुरुआत होती है जॉन से, जो अपनी बेटी खुशी के साथ प्यारे पापा की भूमिका में दिखते हैं. उनकी बेटी उन्हें प्यार से बेबी बुलाती है, और उनके साथ उनकी बच्ची जैसी मस्ती देखने को मिलती है. 

ट्रेलर में ट्विस्ट

कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब पता चलता है कि जॉन का एक खतरनाक पास्ट है. ट्रेलर में आगे दिखाया गया है कि जॉन असल में DCP सत्य वर्मा हैं, जो एक सख्त पुलिस ऑफिसर हैं. कहानी में एक बड़ा विलेन है, बब्बर शेर (जैकी श्रॉफ), जो कई क्राइम्स में शामिल है, जिनमें निर्दोष लड़कियों के खिलाफ घिनौने अपराध भी शामिल हैं.

सत्य वर्मा की कहानी क्यों है इमोशनल?

सत्य वर्मा की जिंदगी में एक पर्सनल लॉस दिखाया गया है, जो उनकी कहानी को और ज्यादा इमोशनल बना देता है. उनकी पत्नी मीरा (कीर्ति सुरेश) और उनकी बेटी की टीचर (वामीका गब्बी) भी इस कहानी में अहम रोल निभाती हैं. ट्रेलर ये हिंट देता है कि सत्य, बब्बर और उसकी गैंग के खिलाफ अपनी जंग कैसे छेड़ते हैं. 

वरुण धवन का दमदार अवतार और जैकी श्रॉफ की खतरनाक एंट्री

इस फिल्म में वरुण धवन का रोल उनके करियर का सबसे चैलेंजिंग रोल माना जा रहा है. एक स्ट्रिक्ट पुलिस ऑफिसर और अपनी बेटी के साथ मस्ती करते पापा के किरदार को उन्होंने बेहतरीन ढंग से निभाया है. वहीं, जैकी श्रॉफ अपने खतरनाक लुक और पावरफुल एक्टिंग से दर्शकों का ध्यान खींचते हैं. ट्रेलर में वो एक फॉर्मिडेबल विलेन के रूप में नजर आते हैं.

सलमान का कैमियो और मेरी क्रिसमस का जादू

ट्रेलर का पैसा वसूल मोमेंट तब आता है जब सलमान खान की झलक दिखाई जाती है. उनकी इंटेंस आंखें और सिर्फ दो शब्द, “मेरी क्रिसमस”, फैंस के लिए काफी हैं सीटियां और तालियां बजाने के लिए. 

कास्ट और रिलीज डेट

इस फिल्म में कीर्ति सुरेश, वामीका गब्बी, राजपाल यादव जैसे कलाकार भी हैं. फिल्म को डायरेक्ट किया है कलीस ने, और इसे एटली और सुमित अरोड़ा ने को-राइट किया है. बेबी जॉन 2016 की विजय स्टारर तमिल फिल्म थेरी का अडैप्टेशन है. फिल्म 25 दिसंबर 2024 को रिलीज होगी. 

Also Read: Baby John: एक्शन, रोमांस और ड्रामा… बोले तो ए-वन है ‘बेबी जॉन’ का ट्रेलर, फिर क्यों फैंस हुए नाराज

Also Read: Baby John Teaser: वरुण धवन की फिल्म का धमाका, प्रभास का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ बने नंबर 2, जानें कौन है नंबर 1



Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular