Friday, December 13, 2024
HomeReligionBhanu Saptami 2024 Ke Upay: भानु सप्तमी के दिन इन उपायों को...

Bhanu Saptami 2024 Ke Upay: भानु सप्तमी के दिन इन उपायों को करें, इच्छित फल की होगी प्राप्ति

Bhanu Saptami 2024 Ke Upay:  भानु सप्तमी का उत्सव अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है. इस दिन सूर्य भगवान की पूजा का विशेष महत्व है. कहा जाता है कि इस दिन सूर्य की आराधना करने से इच्छित फल प्राप्त होते हैं. इसके साथ ही, धन, सफलता और आनंद का आशीर्वाद भी मिलता है. इस दिन मध्याह्न के समय सूर्यदेव की पूजा करना अनिवार्य है. आइए, जानते हैं भानु सप्तमी के दिन किए जाने वाले उपायों के बारे में.

Aaj 9 December 2024 Ka Rashifal: धनु राशि वालों को स्वास्थ्य को लेकर परेशानी आ सकती है, जानें आज 9 दिसंबर 2024 का राशिफल

भानु सप्तमी के अवसर पर सूर्य को अर्घ्य देते समय जल में काले तिल, अक्षत और लाल चंदन या रोली मिलाकर अर्पित करें. इससे सूर्य देव की कृपा आप पर बनी रहेगी.

यदि आप अपनी संतान के भविष्य और शिक्षा को लेकर चिंतित हैं, तो इस दिन आपको हाथ में लाल पुष्प लेकर सूर्य देव को अर्पित करना चाहिए. इसके बाद सूर्य देव के मंत्र का 11 बार जप करें. मंत्र इस प्रकार है- ‘ऊँ ह्रीं घृणिः सूर्य आदित्याय श्रीं नमः.’

भानु सप्तमी के दिन पूर्व दिशा में एक मुट्ठी चावल, एक रुपए का सिक्का और एक सुपारी को लाल कपड़े में बांधकर लटकाएं. यह कार्य आपको ब्रह्म मुहूर्त में करना चाहिए और हर रविवार इस पोटली को बदलते रहें.

सूर्य देव पूजन मंत्र

ॐ घृ‍णिं सूर्य्य: आदित्य:
ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय सहस्रकिरणराय मनोवांछित फलम् देहि देहि स्वाहा..
ॐ ऐहि सूर्य सहस्त्रांशों तेजो राशे जगत्पते, अनुकंपयेमां भक्त्या, गृहाणार्घय दिवाकर:..


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular