Friday, December 13, 2024
HomeSportsRohit Sharma और मोहम्मद शमी के बीच हुआ है झगड़ा, रिपोर्ट में...

Rohit Sharma और मोहम्मद शमी के बीच हुआ है झगड़ा, रिपोर्ट में चौंकाने वाला दावा

Rohit Sharma: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय तेज गेंदबाज हर्षित राणा और मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह का उस प्रकार साथ नहीं दे पा रहे हैं, जैसी टीम को जरूरत है. ऐसे में टीम को मोहम्मद शमी की कमी खल रही होगी. दूसरे टेस्ट में भारत 10 विकेट से हार गया. सीरीज 1-1 से बराबरी पर पहुंच गया है. पिंक बॉल टेस्ट में हार के बाद फिट हो चुके मोहम्मद शमी को ऑस्ट्रेलिया भेजने की मांग उठने लगी है. जब भारत के कप्तान रोहित शर्मा से शमी की उपलब्धता के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कुछ खास जानकारी नहीं दी.

बेंगलुरु में मिले थे दोनों खिलाड़ी

अब एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि मोहम्मद शमी और रोहित शर्मा के बीच फिटनेस को लेकर गर्मागर्म बहस हुई है. दोनों इस मामले पर अलग-अलग बयान दे रहे हैं, जबकि एनसीए की ओर से कोई भी फिटनेस अपडेट नहीं आया है. घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले कप्तान ने शमी की फिटनेस पर कहा था कि वह अब भी 100 प्रतिशत फिट नहीं हैं और कमजोर शमी को ऑस्ट्रेलिया नहीं ले जाया जा सकता. जबकि शमी ने कहा कि वह पूरी तरह फिट हैं.

IND vs AUS: सिराज और ट्रेविस हेड पर ICC कर सकता है कार्रवाई, एडिलेड में भिड़ गये थे दोनों खिलाड़ी

WTC Points Table: द. अफ्रीका का बड़ा उलटफेर, श्रीलंका के खिलाफ जीत के बाद भारत के लिए बढ़ीं मुश्किलें

रणजी के एक मैच में शमी ने चटकाए थे 7 विकेट

दैनिक जागरण की एक रिपोर्ट के अनुसार, इन्हीं टिप्पणियों ने दोनों के बीच तीखी बहस छेड़ दी थी. जागरण ने रिपोर्ट में एक सूत्र के हवाले से कहा, “जब शमी एनसीए में थे, तो उन्होंने बेंगलुरु में पहले टेस्ट के दौरान रोहित से मुलाकात की थी. इस मुलाकात के दौरान, दोनों के बीच फिटनेस पर टिप्पणी को लेकर तीखी बहस हुई थी.” शमी ने रणजी ट्रॉफी में बंगाल की ओर से शानदार प्रदर्शन किया और 7 विकेट चटकाए. उसके बाद उन्होंने मुश्ताक अली ट्रॉफी भी खेली. कुछ दिन पहले एक दूसरे रिपोर्ट में दावा किया गया कि शमी ऑस्ट्रेलिया के लिए फिट हैं, केवल एनसीए की मंजूरी का इंतजार है.

शमी की वापसी पर रोहित का ताजा बयान

एडिलेड टेस्ट के बाद बाकी बचे मैचों में शमी की उपलब्धता के बारे में जब रोहित से पूछा गया तो उन्होंने कहा, “हम उनके बारे में 100 प्रतिशत से अधिक सुनिश्चित होना चाहते हैं, क्योंकि काफी समय हो गया है. हम उन पर यहां आकर टीम के लिए काम करने का दबाव नहीं डालना चाहते. कुछ पेशेवर लोग निगरानी कर रहे हैं, हम उनके अनुभव के आधार पर फैसला लेंगे. वे लोग ही हर मैच में उन पर नजर रखते हैं, मैच के बाद या चार ओवर गेंदबाजी करने के बाद वे कैसी प्रतिक्रिया देते हैं, इसपर नजर रखी जा रही है. उनके लिए कभी भी आकर खेलने का दरवाजा खुला है.”


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular