Friday, December 13, 2024
HomeSportsSA vs SL: अतुलनीय! चुस्त कीपर ने पकड़ा दुरुस्त कैच, बल्लेबाज भी...

SA vs SL: अतुलनीय! चुस्त कीपर ने पकड़ा दुरुस्त कैच, बल्लेबाज भी हैरान, देखें वीडियो

SA vs SL: श्रीलंका और द. अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. द. अफ्रीका ने श्रीलंका के सामने 347 रन का लक्ष्य रखा है. अपनी दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका ने मैच के चौथे दिन 5 विकेट खोकर 205 रन बना लिए हैं. इसी पारी के दौरान बल्लेबाजी करने आए कमिंदु मेंडिस 35 रन बनाकर खेल रहे थे. कमिंदु विकेट पर सेट हुए ही थे कि केशव महाराज ने उन्हें कैच आउट करा दिया. 

ग्केबरहा में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दौरान दूसरी पारी में बल्लेबाजी कर रहे कमिंदु मेंडिस केशव महाराज की गेंद पर रक्षात्मक शॉट लगाया लेकिन गेंद घूम गई. चुस्त और चौकन्ना विकेट कीपर काइल वेरेन्ने ने डाइव मारते हुए गेंद को लपक लिया. काइल के कैच करने के बाद कमिंदु मेंडिस भौचक्क रहे गए. उन्हें विश्वास ही नहीं हुआ कि वे कैच आउट हो गए. देखें वीडियो-

पांचवें दिन रहेगा कांटेदार मुकाबला

 द. अफ्रीकी टीम के कप्तान टेंबा बावुमा ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 358 रन बनाए. रेयान रिकलटन और काइल वेरेन्ने ने शतक लगाया. जिसके जवाब में श्रीलंका ने अपनी पहली पारी में 328 रन बनाए. द. अफ्रीका ने दूसरी पारी ने कप्तान बावुमा के शानदार 66 रन की बदौलत 317 रन बनाए और श्रीलंका के लिए 347 रन का लक्ष्य तय किया. मैच के चौथे दिन लंकाई बल्लेबाजों ने भी धैर्य का परिचय देते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 205 रन बना लिए हैं. पांचवें और अंतिम दिन उसे जीत के लिए 143 रन चाहिए, जबकि द. अफ्रीका को 5 विकेट की दरकार रहेगी.

भारत के लिए श्रीलंका की जीत जरूरी

दो टेस्ट मैचों की सीरीज में पहला टेस्ट जीतकर द. अफ्रीका 1-0 से आगे है. उसने पहला टेस्ट जीतने के बाद WTC के प्वाइंट्स टेबल में तहलका मचाते हुए ऑस्ट्रेलिया को तीसरे नंबर पर धकेल दिया था. वह अब भी दूसरे नंबर पर है. अगर अफ्रीकी टीम यह मैच भी जीत लेती है तो उसका विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने का दावा और भी मजबूत हो जाएगा. जबकि भारत के लिए श्रीलंका का जीतना आवश्यक होगा, क्योंकि भारत एडिलेड टेस्ट में हार के बाद तीसरे स्थान पर खिसक गया है.

WTC रैंकिंग की मौजूदा स्थिति

टीम मैच खेले जीत हार ड्रॉ प्वाइंट्स जीत प्रतिशत
ऑस्ट्रेलिया 14 9 4 1 102 60.71
दक्षिण अफ्रीका 9 5 3 1 64 59.26
भारत 16 9 6 1 110 57.29
श्रीलंका 10 5 5 0 60 50
इंग्लैंड 21 11 9 1 114 45.24
न्यूजीलैंड 13 6 7 0 69 44.23
पाकिस्तान 10 4 6 0 40 33.33
बांग्लादेश 12 4 8 0 45 31.25
वेस्ट इंडीज 11 2 7 2 32 24.24


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular