Friday, December 13, 2024
HomeSportsIndia vs Australia: ताश के पत्ते की तरह भरभरा गई टीम इंडिया,...

India vs Australia: ताश के पत्ते की तरह भरभरा गई टीम इंडिया, विराट और गिल आउट

India vs Australia: एडिलेड डे-नाइट टेस्ट की दूसरी पारी में भी टीम इंडिया का फ्लॉप शो जारी रहा. शीर्ष क्रम ताश के पत्ते की तरह भरभरा गया. पहली पारी में 150 के स्कोर पर सिमटने के बाद भारत ने दूसरी पारी में 86 के स्कोर पर अपने 4 महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिए. केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली और शुभमन गिल 18 ओवर के अंदर पवेलियन पहुंच गए. पहली पारी में शून्य पर आउट होने वाले जायसवाल 24 रन बनाकर स्कॉट बोलैंड के शिकार बने. भारत को पहला झटका केएल राहुल के रूप में लगा. राहुल को कप्तान पैट कमिंस ने विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों कैच कराया.

India vs Australia: गिल और विराट का आउट होना टर्निंग प्वाइंट

शुभमन गिल काफी संभलकर खेल रहे थे. उनके और विराट कोहली के बीच तीसरे विकेट के लिए बड़ी साझेदारी की उम्मीद की जा रही थी. कोहली ने आते ही चौका लगाकर अपने इरादे स्पष्ट कर दिए, लेकिन वह 7 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए. बोलैंड ने उन्हें कैरी के हाथों कैच करा दिया. चार विकेट गंवाकर भारत गुलाबी गेंद टेस्ट में संघर्ष कर रहा है. टीम पर हार का खतरा मंडरा रहा है.

IND vs AUS: बुमराह से परेशान स्टीव स्मिथ, बार-बार हो रहे आउट, देखें आंकड़े

टीम इंडिया के खिलाड़ी, कोच और सपोर्टिंग स्टाफ को कितना मिलता है पैसा, जानते हैं आप?

India vs Australia: पहली पारी में 150 पर ढेर हो गई थी टीम इंडिया

पहली पारी में भारतीय टीम पहले दिन के दूसरे सेशन में ही 150 के स्कोर पर ढेर हो गई थी. उस पारी में 42 रन बनाने वाले युवा बल्लेबाज नीतीश कुमार रेड्डी टीम के टॉप स्कोरर थे. 44.1 ओवर में ही पूरी टीम आउट हो गई थी. विराट कोहली और रोहित शर्मा दहाईं के आंकड़े को भी नहीं छू पाए. तीन बल्लेबाज बिना खाता खोने आउट हो गए. दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज केएल राहुल थे, जिन्होंने 37 रनों की पारी खेली थी. गिल ने 31 रन बनाए थे. 22 रन अश्विन और 21 रन पंत के बल्ले से निकले थे.

India vs Australia: ऑस्ट्रेलिया ने ली 157 रनों की बढ़त

दूसरी ओर, ट्रैविस हेड के शतक और मार्नस लाबुशेन के अर्धशतक के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 337 रन बनाए और भारत पर 157 रनों की बढ़त हासिल की. हेड ने भारतीय गेंदबाजों को खूब परेशान किया और 140 रनों का ताबड़तोड़ पारी खेली. उन्होंने गुलाबी गेंद टेस्ट में सबसे तेज शतक जड़ने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम किया. उन्होंने करीब 100 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए. उनकी पारी का अंत मोहम्मद सिराज ने उन्हें बोल्ड कर दिया. लाबुशेन ने 64 रनों की उम्दा पारी खेली.



Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular