Hatheli Par Tribhuj: बड़े बुजुर्ग कहते हैं कि अपना भविष्य अपने हाथ में होता है. इस बात का उल्लेख हस्तरेखा शास्त्र में भी मिलता है. हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, हाथ की रेखाएं भविष्य की ओर संकेत करती हैं और उनके माध्यम से व्यक्ति के जीवन के बारे में बताया जा सकता है. ज्योतिष विद्वानों की मानें तो व्यक्ति की हथेली पर कई रेखाएं व निशान बनते हैं. इसमें कुछ शुभ निशान होते हैं, जो दांपत्य जीवन, सौभाग्य, सुख व समृद्धि के संकेत होते हैं. इसी में एक है हथेली में त्रिभुज का निशान होना. हस्त रेखा शास्त्र में त्रिभुज के निशान का खास महत्व होता है. अब सवाल है कि आखिर हथेली पर त्रिभुज का निशान होने का क्या अर्थ है? इस बारे में News18 को बता रहे हैं उन्नाव के ज्योतिषाचार्य ऋषिकांत मिश्र शास्त्री-
हथेली की रेखाओं के बीच बना त्रिभुज किस बात का संकेत
हथेली पर बड़ा त्रिभुज: ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि, हस्त रेखा शास्त्र के अनुसार, अगर हथेली पर बड़ा त्रिभुज का निशान बनता है तो ऐसा व्यक्ति नरम दिल का माना जाता है. ऐसे लोग दूसरों की भलाई के बारे में सोचते हैं और मदद के लिए हमेशा तैयार रहते हैं. ये बड़े से बड़े काम को आसानी से कर ले जाते हैं.
शुक्र पर्वत पर त्रिभुज: ज्योतिषाचार्य की माने तो, जिन लोगों की हथेली पर शुक्र पर्वत पर हथेली पर त्रिभुज का निशान होता है, ऐसे लोग बहुत ही आकर्षक होते हैं. ये लोग दूसरों का ध्यान आकर्षित करने वाले होते हैं. ये अपनी बुद्धिमानी के दम पर सफलता हासिल करते हैं.
चंद्र रेखा के ऊपर त्रिभुज: ऐसे जातक जिनकी हथेली पर चंद्र रेखा के ऊपर त्रिभुज का निशान बना होता है, वे लोग बहुत ही लकी साबित होते हैं. क्योंकि, इन लोगों में लीडरशिप अच्छी होती है. ऐसे लोगों को जीवन में कभी न कभी विदेश जाने का मौका जरूर मिलता है.
आयु रेखा पर त्रिभुज: जिन जातकों के आयु रेखा पर त्रिभुज का निशान होता है, वे बहुत ही साहसी प्रवृत्ति के होते हैं. इसके अलावा, यह त्रिभुज उनके दीर्घायु होने का संकेत देता है. इसीलिए आयु रेखा पर त्रिभुज का निशान शुभ माना जाता है.
मस्तिष्क रेखा पर त्रिभुज: पंडित ऋषिकांत बताते हैं कि, अगर किसी व्यक्ति के मस्तिष्क रेखा पर त्रिभुज का निशान बनता है, तो ऐसे लोग बहुत ही भाग्यशाली माने जाते हैं. कहा जाता है कि इन लोगों को सामाजिक मान-प्रतिष्ठा प्राप्त होती है.
ये भी पढ़ें: Mangal Vakri: आज से 80 दिनों तक रहें सावधान! इन 4 राशिवालों पर जुल्म ढाएगा मंगल ग्रह, पद-पैसा और सेहत पर संकट
ये भी पढ़ें: चम्पा षष्ठी आज, शतभिषा नक्षत्र और वैधृति योग में करें शिवजी के अवतार की पूजा, इन 3 राशिवालों की चमक उठेगी किस्मत!
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion
FIRST PUBLISHED : December 7, 2024, 12:48 IST