Champa Shashthi 2024 Zodiac Signs: सनातन धर्म में व्रत और त्योहारों का विशेष महत्व है. इसलिए सालभर कोई न कोई व्रत-त्योहार आता रहता है. चंपा षष्ठी का व्रत भी इनमें से एक है. जी हां, चंपा षष्ठी मार्गशीर्ष मास की शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को मनाई जाती है. उदयातिथि के अनुसार, इस बार यह चंपा षष्ठी का व्रत 7 दिसंबर, 2024 को पड़ रहा है. यह दिन भगवान शिव के अवतार खंडोबा को समर्पित है. माना जाता है कि, चंपा षष्ठी व्रत रखने वाले जातकों के पिछले जन्म के पाप धुलते हैं और भविष्य सुखमय हो जाता है.
ज्योतिषाचार्य के मुताबिक, चंपा षष्ठी तब मनाई जाती है, जब शतभिषा नक्षत्र में वैधृति योग का संयोग बनता है. ज्योतिष गणना के अनुसार, ऐसा शुभ संयोग 7 दिसंबर को बन रहा है. इस योग को बेहद शुभ माना गया है, जो विशेष धन और किस्मत चमकाने वाले योग की तरह काम करता है. यह नक्षत्र और योग 3 राशि के जातकों के लिए लकी साबित हो सकता है. अब सवाल है कि आखिर वे 3 लकी राशियां कौन-सी हैं? इस बारे में News18 को बता रहे हैं प्रतापविहार गाजियाबाद के ज्योतिषाचार्य राकेश चतुर्वेदी-
बुलंदियों पर होंगे इन 3 राशि के जातकों के सितारे
वृषभ: चंपा षष्ठी पर शतभिषा नक्षत्र और वैधृति योग बनना वृषभ राशिवालों के लिए के शुभ संकेत हैं. इन जातकों को धन लाभ के कई अवसर मिलेंगे. नई योजनाओं में निवेश करना लाभदायक रहेगा. व्यापार में वृद्धि होगी और आय के नए स्रोत खुलेंगे. प्राइवेट नौकरीपेशा जातकों के प्रमोशन के योग बन रहे हैं. साथ काम करने वाले मित्रों और साधियों का सहयोग मिलेगा. कार्यक्षेत्र में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी. व्यापारियों के लिए यह समय बेहद शुभ है. नए व्यापारिक संबंध बनेंगे.
कर्क: कर्क राशि वालों के लिए शतभिषा नक्षत्र के साथ वैधृति योग का शुभ संयोग आर्थिक दृष्टि से अच्छा रहेगा. जहां एक ओर आपकी आमदनी में वृद्धि होगी, वहीं आपके खर्चों पर नियंत्रण रहेगा. नौकरीपेशा जातकों में अधिकारों में वृद्धि होगी और जिम्मेदारी भी बढ़ेगी. यह आर्थिक रूप से भी लाभकारी रहेगा. किसी कलीग की मदद से इनकम का नया स्रोत विकसित हो सकता है. व्यापारियों के लिए यह समय काफी लाभदायक रहेगा. नए व्यापारिक सौदे होंगे और व्यापार में विस्तार होगा.
धनु: शतभिषा नक्षत्र के साथ वैधृति योग के शुभ संयोग के सकारात्मक असर से धनु राशि वालों को इस समय भारी धन लाभ दिलाने वाला सिद्ध होगा. अचानक धन लाभ होने की संभावना है. यह धन लाभ शेयर बाजार के रिटर्न या किसी लॉटरी के लगने से मिल सकती है. नौकरी में तरक्की के योग बन रहे हैं. कार्यक्षेत्र में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी. काम में सफलता मिलने से आत्मविश्वास बढ़ेगा. व्यापार में भी लाभ के नए रास्ते खुलेंगे. निवेश करना फायदेमंद रहेगा. सेहत में सुधार होगा.
ये भी पढ़ें: घर में गरीबी आने के ये 5 कारण भी जिम्मेदार! कहीं आप तो नहीं कर रहे ये काम, जल्दी से जल्दी कर दें बंद, वरना…
ये भी पढ़ें: शाम को दहलीज पर क्यों नहीं बैठना चाहिए? जीवन पर क्या पड़ता है प्रभाव, जानें सूर्यास्त के बाद क्या-क्या न करें
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Horoscope, Religion
FIRST PUBLISHED : December 7, 2024, 08:36 IST