वाराणसी: ग्रह अनुकूल हो तो बिगड़े काम भी बनने और करियर में सफलता के रास्ते खुलने लगते है. ऐसे में शुक्रवार का दिन भी कई राशि वालों के करियर में सफलता देने वाला होगा. काशी के ज्योतिषाचार्य पंडित संजय उपाध्याय ने बताया कि 29 नवंबर को स्वाति और विशाखा नक्षत्र के साथ शुक्रवार का दिन है. सुबह 10 बजकर 35 मिनट तक स्वाति नक्षत्र है. उसके बाद विशाखा नक्षत्र की शुरुआत हो रही है. आइये जानते हैं, आज का दिन 12 राशि वालों के लिए कैसा रहेगा.
मेष राशि:- मेष राशि के जातक जो सरकारी नौकरी में है. आज उन्हें थोड़ी दिक्कत हो सकती है. उनके बॉस से थोड़ा उनका खटपट हो सकता है, लेकिन यदि इस राशि के जातक व्यापार से जुड़े हैं, तो उन्हें आज भरपूर लाभ होने की संभावना बनी हुई है.
वृषभ राशि:- वृषभ राशि के जातकों के लिए भी आज का दिन करियर के हिसाब से काफी अच्छा है. आज यदि सरकारी नौकरी पाने के लिए वृषभ राशि के जातक कोई फॉर्म भरते हैं, तो उन्हें इससें सफलता मिलने की संभावना है.
मिथुन राशि:- मिथुन राशि के जातक जो व्यापार से जुड़े हुए हैं, उन्हें आज थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है. उन्हें आज लेन देन में विशेष सावधानी रखनी चाहिए. यदि आपको व्यापार से जुड़े किसी काम के लिए बाहर जाना हो तो आज आप यात्रा जरूर करें. इससे आपको फायदा होगा.
कर्क राशि:- कर्क राशि के जातकों के लिए आज का दिन काफी शुभ है. आप सरकारी नौकरी के लिए प्रयास कर रहे हैं, तो आज आप इसके लिए फॉर्म भर सकते है.
सिंह राशि:- यदि आप सरकारी नौकरी में हैं, तो आज आपको आपके कार्यक्षेत्र में आपके बॉस का पूरा सहयोग मिलेगा. आज का दिन सिंह राशि वालों के लिए बेहद शुभ है.
कन्या राशि:- कन्या राशि वालों के लिए आज का दिन करियर के लिहाज से काफी अच्छा है. नए व्यापार के शुरुआत के लिए आज आपको पार्टनर के तौर पर नए सहयोगी मिल सकतें है.
तुला राशि:- तुला राशि के जातक आज कॉन्फिडेंस लेबल काफी हाई रहेगा. व्यापार के क्षेत्र में आज का दिन इनके लिए काफी अच्छा रहेगा. धन लाभ के भी योग बन रहे हैं.
वृश्चिक राशि:- वृश्चिक राशि के जातक यदि सरकारी नौकरी की चाह रहते है और यदि आज उनका कोई प्रतियोगी परीक्षा है, तो आज आपको उसके सफलता मिलने की ज्यादा संभावना है. आज का दिन आपके लिए काफी शुभ है.
धनु राशि:- व्यापार के क्षेत्र में यदि आज आप कहीं बाहर जाने के प्लान कर रहे हैं, तो इससे आपको फायदा होगा. आज का दिन करियर के लिहाज से आपके लिए काफी अच्छा है.
मकर राशि:- आज का दिन आपके लिए काफी अच्छा है. आज यदि आप व्यापार के क्षेत्र में कोई नए काम की शुरुआत करना चाहते हैं, तो इससे आपको खूब फायदा मिलेगा.
कुंभ राशि:- कुंभ राशि के जातक यदि नौकरी के क्षेत्र में हैं, तो आज आपके प्रमोशन के योग बन रहे हैं. आपको नई जिम्मेदारी मिलने की भी संभावना है.
मीन राशि:- मीन राशि के लोगों को कार्यक्षेत्र से कोई शुभ समाचार मिल सकता है. आज का दिन इसके लिए काफी लाभकारी होगा.
Tags: Astrology, Horoscope, Horoscope Today, Local18, UP news, Varanasi news
FIRST PUBLISHED : November 29, 2024, 06:51 IST