Venus And Satrun Yuti 2024: धन-संपदा, सुख-समृद्धि के दाता शुक्र को महत्वपूर्ण ग्रहों में से एक माना जाता है. दैत्यों के गुरु शुक्र के राशि परिवर्तन करने का असर 12 राशियों के जीवन में किसी न किसी तरह से अवश्य पड़ता है. साल के अंत में यानी दिसंबर माह में शुक्र 2 बार राशि परिवर्तन करने वाले हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शुक्र करीब 26 दिनों में राशि परिवर्तन करते है जिसका असर हर राशि के जातकों के जीवन में किसी न किसी तरह से अवश्य पड़ता है तो कुछ राशि के जातकों को संभलकर रहने की जरूरत है. आइए जानते हैं साल 2025 में किन राशियों के ऊपर मेहरबान होंगे शुक्र और शनि देव.
इस दिन होगा शुक्र और शनि का मिलन : पंचांग के अनुसार, शुक्र 28 दिसंबर को रात 11 बजकर 48 मिनट पर कुंभ राशि में प्रवेश कर रहे हैं. जहां पर शनि विराजमान है.कुम्भ राशि में दोनों का मिलन लगभग 30 साल बाद हो रहा है. इस युति से 4 राशि वालों को विशेष लाभ होना है.
FIRST PUBLISHED : December 6, 2024, 14:04 IST