Friday, December 13, 2024
HomeEntertainmentहाथी लेबे घोड़ा लेबे... बिहार-यूपी की शादियों में 9 महीने पहले रिलीज...

हाथी लेबे घोड़ा लेबे… बिहार-यूपी की शादियों में 9 महीने पहले रिलीज हुए इस गाने ने मचाया तहकला, देखें VIDEO

बिहार-यूपी की शादियां भोजपुरी गाने के बिना अधूरी होती है. मेहंदी हो या हल्दी, बारात अलग-अलग टेस्ट के गाने बजते हैं. अब दहेज के ऊपर बना एक सॉन्ग सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. गाने का नाम कुछ और नहीं बल्कि ‘हाथी लेबे घोड़ा लेबे, लेबे हीरा हॉन्डा, लगायब चार डंडा दिमाग होबे ठंडा’ है. भोजपुरी गाने को दीपक ठाकुर और उल्का गुप्ता ने रीक्रिएट किया है. उनके डांस स्टेप्स घायल करने वाले हैं.

हाथी लेबे घोड़ा लेबे सॉन्ग सोशल मीडिया पर वायरल

भोजपुरी गाने का म्यूजिक एलके लक्ष्मीकांत ने दिया है. वहीं प्रिया मलिक ने अपनी खूबसूरत आवाज से इसे सजाया है. अतुल कुमार राय ने लिरिक्स लिखे हैं. वीडियो में दिखाया जाता है कि एक परिवार अपने बेटे का रिश्ता लेकर लड़की वाले के पास आते हैं, लेकिन बातचीत के बीच वह दहेज की डिमांड करते हैं. इसपर कहा जाता है, दहेज मांगोगे तो चार डंडा लगाएंगे. इस गाने को 10 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं.

भोजपुरी गाने पर फैंस ने दिया कैसा रिएक्शन

बिहार की शादियों में इस बड़े ही चाव से बजाया जाता है और सब कोई डांस करते हैं. भोजपुरी गाने पर रिएक्ट करते हुए एक यूजर ने लिखा, ”इस भोजपुरी गाने को जितना भी सुनों… मन नहीं भरता है. काफी एटरटेनिंग सा लगता है.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”दिल गार्डन गार्डन हो गया… ऐसा ऐसा गाना आने लगा तो बिहारी या भोजपुरी गाने का स्वरूप ही बदल जाएगा.” एक अन्य यूजर ने लिखा, ”शादी बियाह के लिए स्पेशल, धनयबाद प्रिया मल्लिक जी और शुभकामनाएं… दिल जीत लिया गाना ने…. भोजपुरी इंडस्ट्री को इसी तरह है गाना या सिंगर की जरूरत है.”


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular