Friday, December 13, 2024
HomeBusinessGold Price Todays: सोने की कीमत में 300 रुपये की बढ़ोतरी, चांदी...

Gold Price Todays: सोने की कीमत में 300 रुपये की बढ़ोतरी, चांदी 1300 रुपये चमकी

Gold Price Todays: आभूषण विक्रेताओं और स्टॉकिस्टों की ताजा लिवाली की वजह से दिल्ली के सर्राफा बाजार में गुरुवार 5 दिसंबर 2024 को सोने की कीमत फिर से 79000 रुपये के स्तर पर पहुंच गई. बुधवार को यह 78850 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रही थी. चांदी लगातार तीसरे दिन भी चमक में रही और गुरुवार को यह 1,300 रुपये बढ़कर 93800 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. बुधवार को यह 92500 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. सोने में स्थिरता से लेकर सकारात्मक रुझान के साथ कारोबार हुआ. एमसीएक्स में सोने के 76,700-77,400 रुपए के दायरे में कारोबार करने की संभावना है.

99.9% शुद्ध सोने की कीमत में उछाल

ऑल इंडिया बुलियन एसोसिएशन (एआईबीए) की ओर से दी गई जानकारी में कहा गया है कि तीन दिन की गिरावट के बाद 99.9% शुद्धता वाले सोने की कीमत बुधवार को 300 रुपये बढ़कर 79,150 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई. बुधवार को यह 78,850 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रही थी. कारोबारियों ने कहा कि स्थानीय बाजारों में आभूषण और खुदरा विक्रेताओं की ताजा मांग के कारण सोने में तेजी आई.

सोने का वायदा भाव गिरा

एलकेपी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक (जिंस एवं मुद्रा) विभाग के उपाध्यक्ष जतिन त्रिवेदी ने कहा कि सोने में स्थिरता से लेकर सकारात्मक रुझान के साथ कारोबार हुआ. एमसीएक्स में सोने के 76,700-77,400 रुपये के दायरे में कारोबार करने की संभावना है. वैश्विक स्तर पर कॉमेक्स (जिंस बाजार) सोना वायदा 7.20 डॉलर यानी 0.2799.9% शुद्ध गिरकर 2,669 डॉलर प्रति औंस रहा.

इसे भी पढ़ें: SMAT: 28 गेंद पर 100 रन, सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज ने आईपीएल 2025 से पहले किया धमाका

फेडरल रिजर्व के चीफ के बयान से सोना टूटा

एचडीएफसी सिक्योरिटीज में वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा कि लगातार वैश्विक जोखिम के साथ ही फ्रांस और दक्षिण कोरिया में राजनीतिक अनिश्चितता सुरक्षित-निवेश के विकल्प के रूप में बहुमूल्य धातु की कीमत को बढ़ाने में योगदान दे रही है. उन्होंने कहा कि व्यापारी गुरुवार को अमेरिका में जारी होने वाले नए बेरोजगारी दावों और व्यापार संतुलन सहित अमेरिकी वृहद आर्थिक आंकड़ों का इंतजार करेंगे. बुधवार को फेडरल रिजर्व के अध्यक्ष जेरोम पॉवेल ने कहा कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था अच्छी स्थिति में है और सितंबर में नीतिगत दरों में कटौती, श्रम बाजार को समर्थन देने का संदेश था. इसके कारण सर्राफा में थोड़ी नरमी रही.

इसे भी पढ़ें: मंत्रिमंडल विस्तार के बाद झारखंड कैबिनेट की पहली बैठक कल, कई बड़े फैसलों पर लग सकती है मुहर

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular