Vishakha Nakshatra: हर नक्षत्र की अपनी अलग विशेषता होती है. विशाखा नक्षत्र काफी महत्वपूर्ण है. बृहस्पति द्वारा शासित इस ग्रह में जन्म लेने वाले लोग ऊर्जा और बुद्धि के स्वामी होने के साथ ही स्वभाव से काफी आशावादी होते हैं. इन्हें अंधविश्वास से नफरत होती है, लेकिन ये परंपराओं को निभाते रहते हैं और इस कारण इन्हें कई बार लोग पुराने विचारों वाला कह सकते हैं.विशाखा नक्षत्र में जन्म लेने वाले लोग रिश्तों का काफी सम्मान करते हैं. पशु-पक्षियों और प्रकृति के प्रति इनके दिल में काफी प्रेम होता है. हालांकि, ये लोग काफी महत्वाकांक्षी होते हैं और अपनी मेहनत और दृढ़ निश्चय के बल पर अपने लक्ष्यों को पूरा करने की ओर अग्रसर रहते हैं. यहां जानिए विशाखा नक्षत्र में पैदा हुए लोगों के स्वभाव और व्यक्तित्व से जुड़ी कुछ खास बातें.
यह भी पढ़ें : IAS Yog: जन्म कुंडली में मौजूद ये योग बनाते हैं आईएएस, क्या कहती आपकी कुंडली, किस ओर हैं संकेत, यहां समझिए
विशाखा नक्षत्र के लोगों का करियर :विशाखा नक्षत्र में जन्म लेने वाले लोग काफी बुद्धिमान होते हैं. बोलने में भी ये काफी माहिर होते हैं इसलिए इन्हें इसी तरह के क्षेत्र में अपना करियर देखना चाहिए. ये काफी खर्च करने वाले भी होते हैं. इनके लिए बैंकिंग और राजनीति का क्षेत्र उपयुक्त होता है. वहीं, महिलाओं के लिए फैशन, मीडिया, ट्रैवलिंग जैसे क्षेत्र उपयुक्त होते हैं.
विशाखा नक्षत्र के लोगों के वैवाहिक संबंध : विशाखा नक्षत्र में जन्म लेने वाले पुरुषों का अपनी मां के प्रति काफी लगाव होता है. इस नक्षत्र में जन्म लेने वाला व्यक्ति आत्मनिर्भर होता है. इनके वैवाहिक जीवन में किसी तरह की बाधा नहीं होती. वहीं, महिलाओं की बात करें तो ये काफी फैमिलियर होती हैं. ये अपने पति से भी काफी प्रेम करती हैं. सास-सुसर के साथ भी इनका संबंध काफी अच्छा होता है.
यह भी पढ़ें: निर्धन को भी करोड़पति बना देता है यह राजयोग, क्या आपकी कुंडली में यह है? इन उपायों से करें सक्रिय
विशाखा नक्षत्र के लोगों का स्वास्थ्य : स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो पुरुषों को वाहन चलाते वक्त काफी सावधानी बरतने की जरूरत होती है. बढ़ती उम्र के साथ इनमें सांस संबंधी परेशानी भी हो सकती है. हालांकि, कुल मिलाकर इनका स्वास्थ्य अच्छा रहता है. वहीं, महिलाओं को सामान्य कमजोरी के साथ ही गुर्दे की परेशानी हो सकती है. आपको जंक फूड से बचने की जरूरत है.
विशाखा नक्षत्र के लिए व्यवसाय : स्वाति नक्षत्र में जन्मे पुरुष की रुचि व्यापार और सरकारी नौकरियों में भी होती है. कुछ सामान्य क्षेत्र जिनमें इन लोगों की रुचि होती है, वे हैं व्यापार, रेडियो जॉकी, मीडिया और फैशन डिजाइनर. ये लोग न्याय पसंद भी करते हैं लेकिन कभी-कभी चरमपंथी भी हो सकते हैं और जुलूसों में भाग ले सकते हैं.
विशाखा नक्षत्र संबंधी उपाय :
- विशाखा नक्षत्र में जन्मे लोगों या जिनका नाम ‘त’ से शुरू हो, उन्हें विककंत के पेड़ की पूजा करनी चाहिए. अगर विककंत का पेड़ न मिले, तो मन में 11 बार विककंत का नाम लें.
- विशाखा नक्षत्र में सुबह स्नान करके भगवान विष्णु की पूजा करें और पूजा के समय सवा किलो चने की दाल भगवान के चरणों में रखें. पूजा के बाद चने की दाल को किसी मंदिर या धर्मस्थल के पुजारी को दान कर दें.
- अगर आपके घर में तनाव है, तो एक पीपल का पत्ता लेकर साफ़ पानी से धोकर साफ़ कपड़े से पोंछ लें. फिर एक कटोरी में थोड़ी-सी हल्दी लेकर पानी की मदद से घोल लें. इस हल्दी से पीपल के पत्ते पर स्वास्तिक का चिह्न बनाकर भगवान विष्णु के चरणों में अर्पित करें.
- अगर आप सुंदर और स्वस्थ संतान चाहते हैं, तो भगवान विष्णु की पूजा करें और पूजा के समय हल्दी की दो गांठें अर्पित करें. पूजा के बाद हल्दी की गांठों को अपने कुल पुरोहित या मंदिर के किसी पुजारी को दे दें.
Tags: Astrology
FIRST PUBLISHED : December 5, 2024, 12:12 IST