Saturday, December 14, 2024
HomeEntertainmentFriday OTT Releases: इस शुक्रवार मिलेगा एंटरटेनमेंट का ओवरडोज, एक साथ रिलीज...

Friday OTT Releases: इस शुक्रवार मिलेगा एंटरटेनमेंट का ओवरडोज, एक साथ रिलीज हो रही हैं ये 5 धांसू फिल्में-वेब सीरीज

Friday OTT Releases: अगर आप भी वीकेंड पर कुछ मजेदार देखना चाहते हैं, तो इस वीक कई नई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हो रही हैं, जो आपको एंटरटेनमेंट के रोलरकोस्टर राइड पर लेकर जाएगी. लिस्ट में आलिया भट्ट की जिगरा से लेकर राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की विक्की विद्या का वो वाला वीडियो शामिल है.

तनाव सीजन 2

यह वेब वेब सीरीज अपनी दिलचस्प कहानी से आपको अंत तक स्क्रीन से बांधे रखेगी. तनाव सीजन 1 में जहां आतंकी मीर साहब को मौत के घाट उतार दिया जाता है. वहीं सीजन 2 इसी कहानी को आगे बढ़ाता है. जिसमें मीर का बेटा फरीद उर्फ अल दश्मिक घाटी में तनाव फैलाने लौट आया है. सीरीज 6 दिसंबर, 2024 से सोनी लिव पर स्ट्रीम होगी.

जिगरा

आलिया भट्ट और वेदांग रैना स्टारर फिल्म जिगरा ओटीटी डेब्यू के लिए पूरी तरह तैयार है. फिल्म 6 दिसंबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. वासन बाला की ओर से निर्देशित जिगरा की कहानी भाई बहन के अटूट रिश्ते को दिखाती है.

अमरन

शिवकार्तिकेयन और साई पल्लवी की तमिल फिल्म अमरन ने बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई की. एक बहादुर भारतीय सेना के जवान के जीवन पर आधारित इस मूवी को क्रिटिक्स ने भी काफी अच्छा रिव्यू दिया. अगर अभी तक आपने इसे नहीं देखा है तो अब नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

विक्की विद्या का वो वाला वीडियो

राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी स्टारर कॉमेडी फिल्म विक्की विद्या का वो वाला वीडियो 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म को दर्शकों से खूब प्यार मिला. अब मूवी ओटीटी डेब्यू के लिए तैयार है. गुरुवार को स्ट्रीमिंग दिग्गज नेटफ्लिक्स ने सोशल मीडिया पर इसकी अनाउंसमेंट की और लिखा, “अपनी वीएचएस टेप निकाल लीजिए, उनकी वो वाली सीडी आपके स्क्रीन पर आने वाली हैं. नेटफ्लिक्स पर विक्की विद्या का वो वाला वीडियो 7 दिसंबर से देखें.”

अग्नि

दिव्येंदु, प्रतीक गांधी और सैयामी खेर स्टारर फिल्म अग्नि, अग्निशामकों के रोमांचक और चुनौतीपूर्ण जीवन को उजागर करती है. यह फिल्म एक दृढ़ फायरफाइटर विट्ठल और एक पुलिस अधिकारी समित के इर्द-गिर्द घूमती है. मूवी 6 दिसंबर, 2024 से अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी.

Also Read- Vicky Vidya Ka Woh Wala Video OTT Release: राजकुमार-तृप्ति निकले अपनी शादी का वीडियो खोजने, इस ओटीटी पर हो रही रिलीज

Also Read- Jigra OTT Release Date: आलिया भट्ट की जिगरा इस ओटीटी पर होगी रिलीज, अभी नोट कर लें डेट


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular