Thursday, December 5, 2024
HomeSportsBhagalpur Cricket League: विवेक और राहुल ने किया कमाल, तिलकामांझी फाइटर्स और...

Bhagalpur Cricket League: विवेक और राहुल ने किया कमाल, तिलकामांझी फाइटर्स और बटेश्वर पलटन को दिलाई जीत

Bhagalpur Cricket League: सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में आयोजित भागलपुर क्रिकेट लीग सीजन 3 में मंगलवार को दो मैच खेले गए. पहले मैच में बटेश्वर पल्टन ने बूढ़ानाथ चैंपियंस को छह विकेट से हराया. वहीं दूसरे मैच में तिलकामांझी फाइटर्स ने अंग सुपर किंग्स को पांच विकेट से हराया. पहले मैच में बटेश्वर पल्टन के गेंदबाज विवेक कुमार और दूसरे मैच में तिलकामांझी फाइटर्स के ऑलराउंडर राहुल रवाॅल्ड को मैन ऑफ द मैच दिया गया.

विवेक ने चार विकेट झटक कर बटेश्वर पलटन को दिलाई जीत

पहले मैच में बूढ़ानाथ चैंपियंस के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. टीम ने 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 92 रनों का स्कोर खड़ा किया. बल्लेबाजी में अमन ने सर्वाधिक 26 रनों का योगदान दिया. बटेश्वर पलटन की ओर से गेंदबाजी में विवेक ने चार विकेट चटकाये. वहीं, अंकुश दो व हर्षवर्धन ने एक विकेट झटके. लक्ष्य का पीछा करने उतरी बटेश्वर पलटन की टीम ने 18.1 ओवर में चार विकेट खोकर जीत दर्ज की. बल्लेबाजी में मो रिजवान ने 41 रनों का योगदान दिया. इसके अलावा शुभम ने दो विकेट, रितेश व गगन ने एक-एक विकेट चटकाये.

राहुल के 41 रन और तीन विकेट की बदौलत तिलकामांझी फाइटर्स ने दर्ज की जीत

दूसरा मुकाबला दोपहर में खेला गया. अंग सुपर किंग्स के कप्तान ने टाॅस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. टीम ने 19.5 ओवर में 135 रनों का स्कोर खड़ा किया. बल्लेबाजी में सूर्यवंश ने 60 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली. तिलकामांझी फाइटर्स की ओर से गेंदबाजी में राहुल रवाॅल्ड ने तीन और सचिन ने दो विकेट लिये. लक्ष्य का पीछा करते तिलकामांझी फाइटर्स ने 18.3 ओवर में पांच विकेट खोकर जीत के लिए जरूरी रन जुटा लिया. बल्लेबाजी में अंजीत ने 43 रन और राहुल रवाॅल्ड ने 41 रनों का योगदान दिया. अंग सुपर किंग्स की ओर से गेंदबाजी में नवनीत ने दो विकेट, मेहताब मेंहदी, चंदन व दीपेश ने क्रमशः एक-एक विकेट चटकाये.

बुधवार को भी खेले जाएंगे दो मैच

बुधवार को भी दो मैच खेला जायेगा. पहला मैच विक्रमशिला वरियर्स व अंग सुपर किंग्स के बीच मुकाबला होगा. दूसरा मैच बटेश्वर पलटन व त्रिलोकीनाथ टाइगर्स के बीच मैच खेला जायेगा. मौके पर वी यादव, अमित कुमार, रंजन कुमार, सुजीत कुमार, प्रतीक कुमार सिंह, राहुल सिंह, रजनीश राहुल, डाॅ आनंद मिश्रा, कमल जयसवाल, डाॅ रोज, रमण कर्ण, प्रो मनोज कुमार, सुबीर मुखर्जी, जयशंकर ठाकुर, डाॅ विश्वनाथ, डाॅ अर्जुन, जगदीश शर्मा आदि मौजूद थे.

Also Read : शाहनवाज हुसैन ने उठाया बांग्लादेशी हिंदुओं का मुद्दा, बोले- फिलिस्तीन में कुछ होता है तो…

Also Read : मुजफ्फरपुर में नवजात शव मिलने से मचा हड़कंप, अवैध अस्पतालों पर कार्रवाई का आदेश


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular