Thursday, December 5, 2024
HomeEntertainmentNaveen Kasturia: 'एस्पिरेंट्स' फेम नवीन कस्तूरिया ने राजस्थान में की ग्रैंड वेडिंग,...

Naveen Kasturia: ‘एस्पिरेंट्स’ फेम नवीन कस्तूरिया ने राजस्थान में की ग्रैंड वेडिंग, सोशल मीडिया पर शेयर की खूबसूरत तस्वीरें

Naveen Kasturia: नेटफ्लिक्स की चर्चित सीरीज हीरामंडी की बिब्बो जान यानी अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ के बाद एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के एक और एक्टर शादी के बंधन में बंद चुके हैं. दरसअल, यह टीवीएफ की पापुलर सीरीज ‘एस्पिरेंट्स’ फेम नवीन कस्तूरिया हैं, जिन्होंने आज 3 दिसंबर मंगलवार के दिन राजस्थान के उदयपुर में अपनी गर्लफ्रेंड शुभांजलि शर्मा के साथ चट मंगनी पट ब्याह कर चुके हैं. इसकी जानकारी एक्टर ने खुद अपने फैंस को सोशल मीडिया इंस्टाग्राम हैंडल पर खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर दी हैं.

यहां देखें शादी की तस्वीरें-

एस्पिरेंट्स फेम नवीन कस्तूरिया ने की शादी

नवीन कस्तूरिया ने अपनी शादी की गुड न्यूज सोशल मीडिया पर कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर फैंस को दी है. उन्होंने अपनी दुल्हन शुभांजलि शर्मा के साथ की तस्वीरों के नीचे कैप्शन लिखा है कि ‘चट मंगनी पट ब्याह..’ एक्टर की यह तस्वीर अब सोशल मीडिया पर चारों ओर छाई हुई है. फैंस कपल को शादी की बधाई भी दे रहे हैं. एक्टर की शेयर की गई पहली तस्वीर में वह अपनी दुल्हन की मांग भरते नजर आ रहे हैं. वहीं, दूसरी तस्वीर में कपल साथ फेरे ले रहे हैं.

कौन है नवीन कस्तूरिया?

नवीन कस्तूरिया बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर हैं वह कई फिल्मों और सीरीज में अपने दमदार अभिनय के लिए मश्हूर हैं. वह हुमा कुरैशी के साथ हाल ही में रिलीज हुई वेब सीरीज ‘मिथ्या 2’ में नजर आ चुके हैं. इसके अलावा उन्हें टीवीएफ की वेब सीरीज एस्पिरेंट्स के लिए भी जाना जाता है.

Also Read: YouTube पर फ्री में देखें ये दिल को छू लेने वाले वेब सीरीज



Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular