Thursday, December 5, 2024
HomeSportsPV Sindhu के होने वाले पति वेंकट दत्ता साई कौन हैं? IPL...

PV Sindhu के होने वाले पति वेंकट दत्ता साई कौन हैं? IPL की इस टीम से भी जुड़ा है नाता

PV Sindhu: भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु (PV Sindhu) 24 दिसंबर को वेंकट दत्ता साई (Venkata Datta Sai) से शादी करने वाली हैं. उदयपुर में एक निजी समारोह में शादी का कार्यक्रम 20 दिसंबर से शुरू होंगे और 22 दिसंबर को शादी होगी. सिंधु के परिवार ने बताया कि 24 दिसंबर को हैदराबाद में एक भव्य शादी का रिसेप्शन भी होगा. शादी की तारीख को इस हिसाब से तय किया गया है, जिससे सिंधु जनवरी में अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन सर्किट में वापसी कर सकें. जनवरी में सिंधु का काफी व्यस्त कार्यक्रम है.

PV Sindhu: 22 दिसंबर को होगी शादी

दो बार की ओलंपिक पदक विजेता बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु के होने वाले पति वेंकट दत्ता साई पॉसाइडेक्स टेक्नोलॉजीज में कार्यकारी निदेशक हैं. सिंधु ने अपनी शादी की घोषणा रविवार को लखनऊ में सैयद मोदी इंटरनेशनल में खिताब जीतने के कुछ दिनों बाद की. सिंधु के पिता पीवी रमना ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया, “दोनों परिवार एक-दूसरे को जानते थे, लेकिन एक महीने पहले ही सब कुछ तय हुआ. यह एकमात्र संभावित समय था क्योंकि जनवरी से उनका (सिंधु का) कार्यक्रम काफी व्यस्त हो जाएगा.”

Cricket News: दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटर ने 22 साल की उम्र में लिया संन्यास, नहीं खेला है एक भी IPL

PV Sindhu: बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं वेंकट दत्ता साई

पीवी सिंधु के होने वाले पति वेंकट दत्ता साई हैदराबाद में पॉसाइडेक्स टेक्नोलॉजीज के कार्यकारी निदेशक हैं. वे एक पेशेवर और अनुभवी उद्यमी हैं. उन्होंने वित्त, डेटा विज्ञान और परिसंपत्ति प्रबंधन के क्षेत्र में अपनी पहचान बनाई है. उन्होंने फाउंडेशन ऑफ लिबरल एंड मैनेजमेंट एजुकेशन से लिबरल आर्ट्स एंड साइंसेज में डिप्लोमा किया और बाद में फ्लेम यूनिवर्सिटी से अकाउंटिंग और फाइनेंस में बीबीए किया. 2018 में उन्होंने स्नातक की डिग्री हासिल की. इसके बाद, उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान, बेंगलुरु से डेटा विज्ञान और मशीन लर्निंग में मास्टर डिग्री हासिल की.

PV Sindhu: दिल्ली कैपिटल्स का किया था प्रबंधन

उन्होंने एक आईपीएल टीम का प्रबंधन भी किया है, जिसका नाम दिल्ली कैपिटल्स है. उनके करियर की शुरुआत JSW में समर इंटर्न और इन-हाउस कंसल्टेंट के रूप में हुई. उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान JSW के स्वामित्व वाली आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स का भी प्रबंधन किया. अपने अनुभव साझा करते हुए दत्ता साई ने कहा था, “वित्त और अर्थशास्त्र में मेरा बीबीए एक आईपीएल टीम के प्रबंधन की तुलना में कम है, लेकिन मुझे यह स्वीकार करना होगा कि मैंने इन दोनों अनुभवों से बहुत कुछ सीखा है.” सॉर एप्पल एसेट मैनेजमेंट के प्रबंध निदेशक और पॉसाइडेक्स टेक्नोलॉजीज के कार्यकारी निदेशक के रूप में 2019 में उन्होंने दोहरी नेतृत्व भूमिकाएं निभाईं. वर्तमान में वह पॉसाइडेक्स टेक्नोलॉजीज में कार्यकारी निदेशक के रूप में विपणन, मानव संसाधन और वैश्विक साझेदारी का नेतृत्व करते हैं.



Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular