Thursday, December 5, 2024
HomeBusinessWipro Bonus Shares: विप्रो ने शेयरधारकों को क्रिसमस गिफ्ट में दिया बोनस,...

Wipro Bonus Shares: विप्रो ने शेयरधारकों को क्रिसमस गिफ्ट में दिया बोनस, आज उसका रिकॉर्ड डेट

Wipro Bonus Shares: सूचना तकनीक (आईटी) क्षेत्र की दिग्गज कंपनी दिसंबर की शुरुआत में ही अपने शेयरधारकों को बड़े दिन और नए साल का तोहफा एक साथ देने जा रही है. उसने शेयरधारकों को बोनस में एक शेयर फ्री में देने का ऐलान किया है. सबसे खास बात यह है कि कंपनी 14वीं बार अपने शेयरधारकों को बोनस शेयर देने जा रही है. इस प्रमुख आईटी कंपनी ने अक्टूबर 2024 में ही शेयरधारकों के लिए 1:1 अनुपात में बोनस शेयर जारी करने की सिफारिश की थी. इसका मतलब यह है कि किसी शेयरधारक के पास कंपनी का एक शेयर है, तो कंपनी उसे एक अतिरिक्त शेयर देगी. बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट मंगलवार, 3 दिसंबर, 2024 है.

विप्रो ने अक्टूबर 1971 में जारी किया था बोनस शेयर

विप्रो इस साल 14वीं बार बोनस शेयर जारी करने जा रही है. उसने अपने शेयरधारकों के लिए पहली बार अक्टूबर 1971 में बोनस शेयर जारी किया था. कंपनी ने अलग-अलग बोनस शेयर पर विचार किया था. पहले बोनस शेयर में 1:3 अनुपात था. इसका मतलब है कि प्रत्येक तीन शेयरों के लिए शेयरधारकों को एक अतिरिक्त शेयर दिया जाएगा. फिर अगले 6 बोनस शेयर के लिए अनुपात 1:1 था. इसके बाद कंपनी ने अगले 2 सालों के लिए 2:1 अनुपात में बोनस की घोषणा की. इसके बाद कंपनी ने 2005 में 1:1 के बोनस, 2010 में 2:3 के बोनस और फिर 2017 में 1:1 के बोनस रेशियो की घोषणा की. आखिरी बार कंपनी ने जनवरी 2019 1:3 रेशियो में बोनस शेयर का ऐलान किया था.

इसे भी पढ़ें: Lok Sabha Winter Session: बंगाली पसंद नहीं है, तो आप बंगाल को पैसे नहीं देंगे? बोले टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी

कंपनी के शेयर

विप्रो लिमिटेड के शेयर सोमवार 2 दिसंबर 2024 को 2% तक चढ़कर 585 रुपये पर बंद हुआ था. कंपनी का शेयर इस साल अब तक 22% का रिटर्न दिया है. सालभर में इसने 45% और 5 साल में 145% तक का रिटर्न दिया है. मंगलवार 3 दिसंबर 2024 को विप्रो का शेयर 292.80 रुपये गिरकर 292.20 रुपये पर कारोबार कर रहा है.

इसे भी पढ़ें: सोने-चांदी की खरीद में अब मचेगी लूट, शादी के सीजन में भारी गिरावट

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular