बुध ग्रह इस समय वृश्चिक राशि में गोचर कर रहे हैं. 16 दिसंबर को 02:25 ए एम से बुध मार्गी होंगे. बुध की सीधी चाल शुरू होने से कुछ राशि के लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव होने की उम्मीद है. ग्रहों के राजकुमार बुध वृश्चिक राशि में 4 जनवरी 2025 तक रहेंगे, उसके बाद वे धनु राशि में गोचर करेंगे. उस समय भी बुध मार्गी रहेंगे, लेकिन उनका राशि परिवर्तन हो जाएगा. 16 दिसंबर से बुध के मार्गी होने से 4 राशि वालों को बिजनेस और नौकरी के क्षेत्र में तरक्की की संभावना है. श्री कल्लाजी वैदिक विश्वविद्यालय के ज्योतिष विभागाध्यक्ष डॉ. मृत्युञ्जय तिवारी बता रहे हैं कि बुध के मार्गी होने से किन राशियों पर शुभ प्रभाव होने वाला है.
वृश्चिक में बुध मार्गी 2024: इन लोगों का आएगा गोल्डन टाइम!
वृषभ: बुध के मार्गी होने का शुभ प्रभाव वृषभ राशि के लोगों पर होगा. आर्थिक दृष्टि से यह समय अच्छा होगा. अपका फंसा हुआ धन वापस मिलने की उम्मीद है, वहीं अचानक धन लाभ का भी योग बन रहा है. जो लोग पार्टनरशिप में बिजनेस करते हैं, उनको मुनाफा कमाने का मौका मिलेगा. आपकी योजनाएं सफल सिद्ध हो सकती हैं. इससे आपकी वित्तीय स्थिति में सुधार होगा.
जॉब करने वालों को कार्यस्थल पर सहयोग प्राप्त होगा. आपको नई जॉब का प्रस्ताव मिल सकता है. काम में आने वाली अड़चने दूर होंगी और सफलता प्राप्त कर सकते हैं. सेहत ठीक रहेगी, लेकिन लापरवाही भारी पड़ सकती है. इसका ध्यान रखें.
ये भी पढ़ें: December Monthly Horoscope 2024: तुलावालों का बढ़ेगा बैंक बैलेंस, वृश्चिकवाले झेलेंगे उतार-चढ़ाव! जानें दिसंबर का मासिक राशिफल
मिथुन: बुध की सीधी चाल से मिथुन राशि के लोगों को कोई नई प्रॉपर्टी मिल सकती है या फिर पुश्तैनी जमीन-जायदाद से धन लाभ का योग बनेगा. आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. करियर में लिए गए फैसले तरक्की में सहायक होंगे. कार्यस्थल पर आपके काम की प्रशंसा होगी. आपको बॉस और सहकर्मियों का सहयोग मिल सकता है.
यह समय आपके अनुकूल है. बुध का शुभ प्रभाव पड़ने से आपकी वाणी का प्रभाव बढ़ेगा और आप सही फैसले लेने में सफल होंगे. हालांकि बिजनेस के क्षेत्र में दूसरों पर अंधा भरोसा न करें. अपने काम पर फोकस रखें.
सिंह: बुध के मार्गी होने से सिंह राशि के लोगों के सुख और सुविधाओं में बढ़ोत्तरी होने वाली है. आप परिवार के खुशियों के लिए धन खर्च करेंगे. पारिवारिक जीवन सुखमय होगा. इस बीच कोई मांगलिक कार्य हो सकता है या फिर आपको धार्मिक कार्यों में शामिल होने का मौका मिल सकता है. आपकी सेहत ठीक रहेगी, नियमित योग और व्यायाम करें.
यह समय बिजनेस और नौकरी के लिए अच्छा कहा जा सकता है. जो लोग नई नौकरी की तलाश कर रहे हैं या कोई नया रोजगार पाना चाहते हैं, उनके लिए समय अनुकूल है. प्रयास करेंगे तो उसका सकारात्मक फल मिलेगा. व्यापारी वर्ग को अच्छा मुनाफा होने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें: 80 दिनों के लिए मंगल होंगे वक्री, इन 3 राशिवालों की लगेगी लॉटरी, नए साल में काटेंगे मौज!
कुंभ: मार्गी बुध के शुभ प्रभाव से कुंभ राशि के लोगों को किस्मत का साथ मिल सकता है. आपके पुराने काम में दूसरों से मदद मिल सकती है. धन आगमन के लिए नए प्रयास करते रहने होंगे. इस बीच आप किसी को रुपए उधार न दें.
बड़े लोगों की मदद से नौकरी में लाभ के नए अवसर बनेंगे, ऐसे में आप वरिष्ठ लोंगों के साथ नेटवर्क बनाकर रखें. व्यापारी वर्ग के लोगों को निवेश का मौका मिल सकता है, जो तरक्की के लिए ठीक होगा.
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Horoscope
FIRST PUBLISHED : December 3, 2024, 08:37 IST