Box Office Report: अपनी सशक्त कहानी के साथ द साबरमती रिपोर्ट ने देश भर के दर्शकों को झकझोर कर रख दिया है. भारतीय इतिहास के एक नाजुक और महत्वपूर्ण दौर को छूती इस फिल्म को क्रिटिक्स ने काफी अच्छे रिव्यू दिए. बावजूद इसके मूवी बॉक्स ऑफिस पर धीमी गति से कमाई कर रही है. राजनीतिक ड्रामा का ग्राफ हर दिन के साथ नीचे गिरते जा रहा है. आइये जानते हैं 18वें दिन विक्रांत मैसी की फिल्म ने कितने करोड़ की कमाई की.
18वें दिन साबरमती रिपोर्ट ने की कितनी कमाई
धीरज सरना की ओर से निर्देशित और एकता कपूर और अमूल वी मोहन की ओर से निर्मित, द साबरमती रिपोर्ट में राशि खन्ना और रिधि डोगरा भी हैं. सैकनिल्क के शुरुआती अनुमान के मुताबिक पॉलिटिकल ड्रामा ने तीसरे सोमवार को 0.3 करोड़ रुपये कमाए. जिसके बाद इसका टोटल कलेक्शन 28.45 करोड़ हो गया.
साबरमती रिपोर्ट का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
- Sabarmati Report Box Office Collection Week 1- 11.5
- Sabarmati Report Box Office Collection Week 2- 10.5
- Sabarmati Report Box Office Collection Day 15- 2.1
- Sabarmati Report Box Office Collection Day 16- 1.9
- Sabarmati Report Box Office Collection Day 17- 2.15
- Sabarmati Report Box Office Collection Day 18- 0.3
Sabarmati Report Total Collection- 28.45
द साबरमती के बारे में
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी साबरमती रिपोर्ट की तारीफ की और साहसिक कहानी की सराहना की. मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, गुजरात और ओडिशा जैसे राज्यों ने भी फिल्म को टैक्स फ्री घोषित कर दिया है. फिल्म गुजरात में हुए गोधरा ट्रेन अग्निकांड पर आधारित है. मूवी बालाजी मोशन पिक्चर्स और विकिर फिल्म्स प्रोडक्शन की ओर से समर्थित है.
Also Read- The Sabarmati Report Movie Review :कमजोर कहानी और ट्रीटमेंट विषय के साथ नहीं है करता न्याय
Also Read- Box Office Report: द साबरमती रिपोर्ट हिट हुई या फ्लॉप, जानें 5 दिनों में कितना हुआ कलेक्शन