Sunday, December 1, 2024
HomeEntertainmentUdit Narayan Birthday: मां से मिली प्रेरणा से लेकर 100 रुपए महीना...

Udit Narayan Birthday: मां से मिली प्रेरणा से लेकर 100 रुपए महीना कमाने तक, सुरों के बादशाह का संघर्ष भरा जीवन

Udit Narayan Birthday: बॉलीवुड के मशहूर गायक उदित नारायण आज 69 साल के हो गए हैं. उनका जन्म 1 दिसंबर 1955 को जातीय मैथिल ब्राह्मण परिवार में एक नेपाली नागरिक हरेकृष्ण झा और एक भारतीय नागरिक भुवनेश्वरी झा के घर हुआ था. उदित नारायण ने अपने सिंगिंग करियर में तमिल, तेलुगु, मलयालम, ओडिया, नेपाली, भोजपुरी और बंगाली भाषा में कई गाने गाए हैं. आइए उनके जन्मदिन के मौके पर उनकी जिंदगी पर एक नजर डालते हैं.

उदित नारायण का एजुकेशन

उदित नारायण ने अपनी हाई स्कूल की पढ़ाई सुपौल के जागेश्वर हाई स्कूल से पूरी की. उसके बाद उन्होंने नेपाल के काठमांडू में त्रिभुवन विश्वविद्यालय के रत्न राज्य लक्ष्मी परिसर से इंटरमीडिएट की डिग्री हासिल की. उदित नारायण का पूरा नाम उदित नारायण झा है. उनके पिता हरेकृष्ण झा पेशे से एक किसान थे और उनकी मां भुवनेश्वरी देवी एक लोक गायिका थीं.

उदित नारायण का शुरुआती करियर

उदित नारायण को गाने में अपना करियर बनाने की प्रेरणा अपनी मां से मिली. वह बचपन से ही में छोटे छोटे मंच पर गाया करते थे, लेकिन जब कई वक्त तक उन्हें कोई अच्छा प्लेटफॉर्म नहीं मिला, तब उनकी हिम्मत टूट गई थी और उन्हें लगने लगा था कि वह गलत लाइन में आ गए हैं. कुछ वक्त बाद उन्हें नेपाल के प्रोग्राम में मैथिली गाना गाने का मौका मिला. वहां उनकी आवाज सुनने के बाद लोगों ने उन्हें रेडियो पर गाने की सलाह दी. उदित नारायण ने इस सलाह को मानी और साल 1971 में उन्होंने पहली बार काठमांडू रेडियो पर ‘सुन-सुन-सुन पनभरनी गे तनी घुरीयो के ताक’ गाना गाया. उनकी यह पहल यादगार साबित हुई. लोगों को उनकी आवाज पसंद आने लगी और धीरे-धीरे उन्होंने नेपाल के संगीत के क्षेत्र में अपनी पहचान बनाई.

100 रुपये महीने पर किया काम

उदित नारायण अपने सपनों को पूरा करने के लिए जब मुंबई आए, तब उन्होंने एक होटल में 100 रुपये महीने पर काम करना शुरू किया. इसी बीच अपने सपनों में उड़ान भरने के लिए उन्होंने भारतीय विद्या भवन में संगीत की शिक्षा लेनी भी शुरू की. कई मेहनत मशक्कत के बाद आखिरकार साल 1980 में उन्हें पहला ब्रेक मिला. उदित नारायण ने ‘उन्नीस बीस’ फिल्म के लिए दिग्गज गायक मोहम्मद रफी के साथ अपना पहला गाना ‘मिल गया’ गाया था. इसके बाद उन्होंने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा. सिंगर ने सौदागर, त्रिदेव, हम, मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी, करन अर्जुन, कुछ कुछ होता है, इश्क, हम साथ साथ हैं, मेला, धड़कन, लगान, वीर-जारा, तेरे नाम, स्वदेश, स्टूडेंट ऑफ द ईयर जैसी कई फिल्मों के लिए अपनी आवाज दी है.

उदित नारायण का निजी जीवन

उदित नारायण के निजी जीवन की बात करें तो उन्होंने दो शादियां की हैं. पहली पत्नी रंजना नारायण हैं तो वहीं दूसरी पत्नी दीपा नारायण हैं. दरअसल, उदित ने दीपा नारायण के साथ गुपचुप शादी रचाई थी. हालांकि, वह उस समय पहले से ही शादीशुदा थे. जब दूसरी शादी के बाद पहली शादी की खबर सामने आई तब काफी बवाल हुआ. सिंगर ने तो अपनी शादी को झूठा बता दिया था, लेकिन बाद में जब कोर्ट में उनकी पहली पत्नी ने सबूत पेश किए तब उदित को यह स्वीकारना पड़ा. इसके बाद कोर्ट ने उन्हें दोनों पत्नियों के साथ रहने का फैसला सुनाया. मालूम हो कि जाने माने सिंगर आदित्य नारायण उदित और उनकी दूसरी पत्नी दीपा के बेटे हैं.

Also Read: Fawad Khan Birthday: जब बॉलीवुड में बैन होने के बाद भी करण जौहर के टच में थे एक्टर, सालों बाद तोड़ी चुप्पी


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular