Saturday, November 30, 2024
HomeSportsIndia vs Australia PM XI Live Streaming: कब और कहां देख सकते...

India vs Australia PM XI Live Streaming: कब और कहां देख सकते हैं लाइव मुकाबला

India vs Australia PM XI Live Streaming: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट मुकाबले के लिए टीम इंडिया तैयार है. कप्तान रोहित शर्मा की टीम में वापसी हो गई है. वह एडिलेड टेस्ट में टीम की कमान संभालेंगे और डे-नाइट मैच में भारत को लगातार दूसरी जीत दिलाने का प्रयास करेंगे. इससे पहले टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया की राजधानी में प्रधानमंत्री एकादश के साथ एक अभ्यास मैच खेलना है. यह मैच भी गुलाबी गेंद से खेला जाने वाला डे-नाइट मैच होगा. 30 नवंबर को मैच शुरू होगा.

India vs Australia PM XI : भारत को मिलेगा तैयारी का मौका

भारत के लिए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अभियान के दूसरे मुकाबले में एडिलेड में गुलाबी गेंद टेस्ट की तैयारी के लिए यह दो दिवसीय अभ्यास मैच काफी कारगर होगा. यह मैच भारतीय खिलाड़ियों को गुलाबी कूकाबुरा गेंद से परिचित होने का एक शानदार मौका भी देगा. प्रधानमंत्री एकादश की कप्तानी न्यू साउथ वेल्स के ऑलराउंडर जैक एडवर्ड्स करेंगे और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन इसके कोच होंगे. जैक एक मजबूत भारतीय टीम से भिड़ने के लिए उत्साहित हैं.

Champions Trophy: पाकिस्तान नहीं जाएगी टीम इंडिया, विदेश मंत्रालय ने भी कर दिया कंफर्म

BGT: शुभमन गिल की चोट पर आया बड़ा अपडेट, फ्रैक्चर के बाद पहली बार नेट पर किया अभ्यास, VIDEO

India vs Australia PM XI : बेंच स्ट्रेंथ को परखेगी टीम इंडिया

इस मुकाबले में कुछ ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को भी अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा. भारत के लिए यह यात्रा करने वाली टीम में शामिल खिलाड़ियों को परखने का अवसर है. साथ ही भारत उन खिलाड़ियों को अधिक से अधिक खेलने का मौका देगा, जो एडिलेड ओवल में खेलेंगे और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 2-0 की बढ़त लेने में मदद करेंगे. दोनों टीमों ने इस सप्ताह कैनबरा में एक स्वागत समारोह में ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज से मुलाकात की.

India vs Australia PM XI कहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग और टेलीकास्ट

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पीएम-XI बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अभ्यास मैच 30 नवंबर से 1 दिसंबर तक होगा. दोनों दिनों का पहला सत्र भारतीय समयानुसार सुबह 9:10 बजे शुरू होगा. अभ्यास मैच ऑस्ट्रेलिया के कैनबरा में मनुका ओवल में होगा. अभ्यास मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर उपलब्ध होगी.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular