Saturday, November 30, 2024
HomeReligionMargshirsha Masik Shivratri 2024: मार्गशीर्ष माह की मासिक शिवरात्रि आज, जानें शुभ...

Margshirsha Masik Shivratri 2024: मार्गशीर्ष माह की मासिक शिवरात्रि आज, जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

Margshirsha Masik Shivratri 2024: मार्गशीर्ष माह में मासिक शिवरात्रि का व्रत आज 29 नवंबर 2024 को रखा जा रहा है. हर महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मासिक शिवरात्रि का व्रत आयोजित किया जाता है. इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की विधिपूर्वक पूजा की जाती है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि भगवान शिव की विशेष तिथि मानी जाती है. इस दिन भगवान शंकर की पूजा-अर्चना का विशेष महत्व है. भक्तजन इस दिन भोलेनाथ को बेलपत्र, पुष्प, धूप-दीप और भोग अर्पित करते हैं तथा शिव मंत्रों का जाप करते हैं, जिससे उन्हें मनचाहे फल की प्राप्ति होती है. इसके साथ ही, जीवन में चल रही समस्याओं का समाधान भी होता है. कहा जाता है कि जो भी इस व्रत का पालन करता है, भगवान शिव उनकी सभी इच्छाओं को पूरा करते हैं. आइए, जानते हैं कि मार्गशीर्ष माह में मासिक शिवरात्रि का व्रत भगवान शिव की पूजा के लिए शुभ मुहूर्त क्या रहेगा.

Masik Shivratri 2024 Vrat Katha: आज मासिक शिवरात्रि पर करें इस आरती का पाठ 

Masik Shivratri 2024 Vrat Katha: आज मासिक शिवरात्रि पर पढ़ें ये व्रत कथा, जीवन में आएगा सुख चैन

मासिक शिवरात्रि 2024 शुभ मुहूर्त

वैदिक पंचांग के अनुसार, इस वर्ष अगहन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि 29 नवंबर, शुक्रवार को प्रातः 8 बजकर 39 मिनट पर प्रारंभ होगी. यह तिथि अगले दिन, 30 नवंबर, शनिवार को प्रातः 10 बजकर 29 मिनट पर समाप्त होगी. अतः अगहन मासिक शिवरात्रि 29 नवंबर, शुक्रवार को मनाई जाएगी.

मासिक शिवरात्रि व्रत विधि

मासिक शिवरात्रि के अवसर पर प्रातःकाल जल्दी उठकर स्नान करें. इसके पश्चात स्वच्छ वस्त्र धारण करें. इस दिन हरे या सफेद रंग के वस्त्र पहनना शुभ माना जाता है. तत्पश्चात भगवान शिव का ध्यान करते हुए व्रत का संकल्प लें. भगवान शिव की पूजा करें. शिवलिंग पर गंगाजल, दूध, दही, शहद और बेलपत्र अर्पित करें. शिव जी के मंत्रों का जाप करें. दीप जलाकर शिव जी की आरती करें और उन्हें भोग अर्पित करें. रात्रि में भजन-कीर्तन करें और शिव जी का ध्यान करें. मान्यता है कि मासिक शिवरात्रि का व्रत रखने से भगवान शिव की कृपा प्राप्त होती है. यह व्रत मन को शांति प्रदान करता है और जीवन की समस्याओं को दूर करने में सहायक होता है.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular