Saturday, November 30, 2024
HomeSportsSyed Mushtaq Ali Trophy: दिल्ली ने रचा इतिहास, T20 में सभी 11...

Syed Mushtaq Ali Trophy: दिल्ली ने रचा इतिहास, T20 में सभी 11 खिलाड़ियों से कराई गेंदबाजी

Syed Mushtaq Ali Trophy: दिल्ली की टीम ने शुक्रवार को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के मणिपुर के खिलाफ अपने मैच में इतिहास रच दिया है. इस टीम के सभी सभी 11 खिलाड़ियों ने गेंदबाजी की. यहां तक कि विकेटकीपर आयुष बदोनी ने भी दो ओवर गेंदबाजी की और एक विकेट भी चटकाया. बदोनी दिल्ली के कप्तान हैं. दिल्ली टी20 में 11 गेंदबाजों को इस्तेमाल करने वाली पहली टीम बन गई है. दिल्ली ने इस मैच में मणिपुर को 4 विकेट से हरा दिया है.

Syed Mushtaq Ali Trophy: वानखेड़े स्टेडियम में बना यह रिकॉर्ड

दिल्ली ने यह उल्लेखनीय उपलब्धि मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हासिल की. मणिपुर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जिससे दिल्ली के कप्तान आयुष बदोनी को इस अपरंपरागत रणनीति को लागू करने का मौका मिला गया. विकेटकीपर बदोनी ने 2 ओवर में केवल 8 रन खर्च किए. उनका दूसरा ओवर मेडन रहा. दिल्ली के 11 गेंदबाजों ने मणिपुर को 20 ओवर में 120/8 के स्कोर पर रोक दिया.

Hardik Pandya: 6,6,4,6 हार्दिक ने एक ओवर में ही ठोके 28 रन, देखें आतिशी बल्लेबाजी का शानदार वीडियो

IND vs AUS: कैनबरा टेस्ट में टीम इंडिया का ‘टेस्ट’, फिर आ रही है गुलाबी गेंद, जानिए इसकी खूबियां

Syed Mushtaq Ali Trophy: दिग्वेश और हर्ष ने चटकाए 2-2 विकेट

दिल्ली के लिए गेंद से दिग्वेश राठी (2/8) और हर्ष त्यागी (2/11) ने बेहतरीन प्रदर्शन किया, जबकि प्रियांश आर्य (1/2) और आयुष सिंह (1/7) ने भी विकेट चटकाए. अपने सभी 11 गेंदबाजों का उपयोग करने के बावजूद, दिल्ली मणिपुर को ऑलआउट नहीं कर सका. इस उपलब्धि ने टी20 क्रिकेट के पिछले रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है. इससे पहले किसी भी टीम ने एक पारी में नौ से अधिक गेंदबाजों का इस्तेमाल नहीं किया था.

Syed Mushtaq Ali Trophy: दिल्ली के गेंदबाजों का प्रदर्शन

Syed Mushtaq Ali Trophy: टेस्ट में भारत के नाम दर्ज है यह रिकॉर्ड

ऐसा कारनामा टेस्ट क्रिकेट में पहले भी हो चुका है. वह कारनामा भी भारत के ही नाम दर्ज है. सौरव गांगुली की अगुवाई वाली टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2002 में सभी 11 खिलाड़ियों का इस्तेमाल गेंदबाजी के लिए किया था. अजय रात्रा उस समय टीम के विकेटकीपर थे. उन्होंने भी एक ओवर गेंदबाजी की थी. सचिन तेंदुलकर और वसीम जाफर को दो-दो विकेट मिले थे. राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण ने भी एक-एक विकेट चटकाए थे. हालांकि वह मैच ड्रॉ रहा था.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular