Bank Holidays: साल 2024 का आखिरी महीना दिसंबर शुरू होने जा रहा है. इस महीने में छुट्टियां काटने के दो अहम मौके आ रहे हैं. पहला, क्रिसमस जैसा बड़ा त्योहार है, तो दूसरा बड़ा दिन. इन दोनों मौकों पर लोग छुट्टियां लेकर इन्जॉय करना चाहते हैं. क्रिसमस पर प्रभु ईसा मसीह का जन्मदिन धूमधाम से मनाया जाता है, जबकि बड़े दिन के मौके पर लोग अवकाश लेकर परिवार के साथ सैर-सपाटे पर निकल जाते हैं. ऐसे में स्कूल, सरकारी कार्यालय आदि तो बंद रहते ही हैं, बैंकों में भी छुट्टियां रहती हैं. अगर आप भी बड़े धूमधाम से क्रिसमस का त्योहार मनाने की तैयारी कर रहे हैं या बड़े दिन की छुट्टियां लेकर बाहर जाना चाहते हैं, तो बैंकों के अवकाश के बारे में जान लें. इन दोनों मौकों के लिए इंतजाम करने में सहूलियत होगी.
कौन जारी करता है बैंकों में अवकाश की लिस्ट
बैंकों में किस-किस महीने में कितने दिन अवकाश रहेंगे, इसकी सूची भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) जारी करता है. आरबीआई हर कैलेंडर वर्ष की शुरुआत में ही पूरे साल के बारहों महीनों की छुट्टियों का अवकाश जारी कर देता है. आरबीआई महीने के चार इतवार और दो शनिवार के अवकाश के साथ ही भारतीय त्योहारों के अवसर पर होने वाली छुट्टियों की सूची जारी करता है. इतना ही नहीं, वह देश के विभिन्न राज्यों में अलग-अलग महीनों में मनाए जाने वाले त्योहारों के आधार पर बैंकों में अवकाश की सूची जारी करता है, ताकि कर्मचारियों और आम आदमी को इसकी जानकारी रहे. यह बात दीगर है कि आम आदमी इससे अनभिज्ञ रहता है.
इसे भी पढ़ें: 30 नवंबर तक निपटा लें जरूरी काम, वरना 1 दिसंबर से रुक जाएगी पेंशन
दिसंबर में कुल 13 दिन बैंक रहेंगे बंद
- 1 दिसंबर को रविवार की साप्ताहिक अवकाश की वजह से देश के सभी बैंक बंद रहेंगे.
- 3 दिसंबर (शुक्रवार) को सेंट फ्रांसिस जेवियर के पर्व के अवसर पर गोवा में बैंक बंद रहेंगे.
- 8 दिसंबर को रविवार की वजह से देश के सभी बैंक बंद रहेंगे.
- 12 दिसंबर (मंगलवार) को पा-तोगन नेंगमिंजा संगमा के अवसर पर मेघालय में बैंक बंद रहेंगे.
- 14 दिसंबर (शनिवार) को दूसरे शनिवार की वजह से देश के सभी बैंक बंद रहेंगे.
- 15 दिसंबर को रविवार की वजह से देश के सभी बैंक बंद रहेंगे.
- 18 दिसंबर (बुधवार) को यू सोसो थाम की डेथ एनिवर्सरी के मौके पर मेघालय में बैंक बंद रहेंगे.
- 19 दिसंबर (गुरुवार) को गोवा मुक्ति दिवस के मौके पर गोवा में बैंक बंद रहेंगे.
- 22 दिसंबर को रविवार की वजह से देश के सभी बैंक बंद रहेंगे.
- 24 दिसंबर (गुरुवार) को क्रिसमस ईव के अवसर पर मिजोरम, नागालैंड और मेघालय में बैंक बंद रहेंगे.
- 25 दिसंबर (बुधवार) को क्रिसमस के मौके पर पूरे भारत में बैंक बंद रहेंगे.
- 26 दिसंबर (गुरुवार) को क्रिसमस सेलीब्रेशन के अवसर पर मिजोरम, नागालैंड और मेघालय में बैंक बंद रहेंगे.
- 27 दिसंबर (शुक्रवार) को क्रिसमस सेलीब्रेशन के अवसर पर नागालैंड में बैंक बंद रहेंगे.
इसे भी पढ़ें: आधा भारत नहीं जानता कि कितने पैसे में बनता है 1 वाला सिक्का, जान जाएगा तो खोल लेगा टकसाल
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.