Friday, November 29, 2024
HomeBusinessOne Rupee Coin: आधा भारत नहीं जानता कि कितने पैसे में बनता...

One Rupee Coin: आधा भारत नहीं जानता कि कितने पैसे में बनता है 1 वाला सिक्का, जान जाएगा तो खोल लेगा टकसाल

One Rupee Coin: एक रुपये का आदमी के जीवन में बहुत बड़ा महत्व होता है. निन्यानवे रुपये कमाने के बाद 100 का आंकड़ा पूरा करने के लिए इसी एक रुपये को जोड़ने के फेर में आदमी पूरा जीवन खपा देता है. इसीलिए किसी महापुरुष ने कहावत बना दी, ”निन्यावे के फेर में पड़ा आदमी.” अब आप सोच लीजिए कि जो एक रुपये का सिक्का आदमी के लिए इतना महत्वपूर्ण है, तो टकसाल में एक रुपये का सिक्का ढालने में कितना खर्च आता होगा? सच बात यह है, ”आधा भारत नहीं जानता कि टकसाल में एक रुपये का सिक्का ढालने में सरकार को कितना पैसा खर्च करना पड़ता है.” फिर आइए जानते हैं कि एक रुपये का एक सिक्का ढालने में सरकार को कितना खर्च करना पड़ता है?

एक रुपये का सिक्का कैसे और कहां बनता है?

सूचना के अधिकार (आरटीआई) के जरिए मांगी गई जानकारी में आरबीआई (भारतीय रिजर्व बैंक) ने साल 2018 में बताया था कि एक रुपये का सिक्का स्टेनलेस स्टील से बनाया जाता है. आरबीआई ने बताया कि इस सिक्के को सरकारी टकसाल में काफी सुरक्षा इंतजाम के बीच बनाया जाता है. स्टेनलेस स्टील से बनने वाले एक रुपये के सिक्के का व्यास करीब 21.93 मिलीमीटर होता है. इसकी मोटाई करीब 1.45 मिलीमीटर और वजन करीब 3.76 ग्राम होता है. इस एक रुपये का सभी सिक्का मुंबई और हैदराबाद स्थित भारत सरकार की टकसाल में ढाला जाता है.

एक रुपये का सिक्का ढालने में कितना खर्च आता है?

आरटीआई के जवाब में आरबीआई ने यह भी बताया था कि एक रुपये के सिक्के को बनाने का खर्च उसकी कीमत से कहीं अधिक होता है. केंद्रीय बैंक ने बताया कि एक रुपये का एक सिक्का बनाने में सरकार को 1.11 रुपये की लागत आती है. इसी प्रकार दो रुपये का सिक्का बनाने में 1.28 रुपये, पांच रुपये का सिक्का बनाने में 3.69 रुपये और 10 रुपये का सिक्का 5.54 रुपये खर्च आता है.

एक रुपये का सिक्का और नोट कौन बनाता है?

सभी प्रकार के सिक्कों और एक रुपये के नोट को सरकार छापती है. वहीं, दो रुपये से लेकर 500 रुपये तक के नोट की छपाई भारतीय रिजर्व बैंक करता है. 30 सितंबर 2023 से पहले आरबीआई 2000 रुपये का नोट भी छापता था, लेकिन अब उसे प्रचलन से बाहर कर दिया गया है. आरबीआई ने 19 मई 2023 को 2000 रुपये के नोट को प्रचलन से बाहर करने का ऐलान किया था. 30 सितंबर 2024 तक यह लीगल टेंडर बना हुआ था.

इसे भी पढ़ें: शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा के कई ठिकानों पर रेड

नोटों की छपाई में खर्च कितना आता है?

आरटीआई के जवाब में आरबीआई ने यह भी बताया था कि 2000 रुपये का नोट छापने में करीब 4 रुपये खर्च करने पड़ते थे. हालांकि, इस लागत कुछ कमी-बेसी हो सकती है. इसके अलावा, 10 रुपये के 1000 नोट की छपाई में 960 रुपये, 100 रुपये के 1000 नोट की छपाई में 1770 रुपये, 200 रुपये के 1000 नोट की छपाई में 2370 रुपये और 500 रुपये के 1000 नोट की छपाई में 2290 रुपये की लागत आती है.

इसे भी पढ़ें: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण दो दिवसीय दौरे पर पटना पहुंची, आरबीआई की समीक्षा बैठक में होंगी शामिल

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular