Bangladesh News: बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना ने हिंदू भिक्षु चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी की निंदा की. उन्होंने गिरफ्तारी को अन्यायपूर्ण बताया और तत्हाल रिहाई की मांग की.
हसीना ने पत्र लिखकर कृष्ण दास की रिहाई की मांग की
शुख हसीना ने अपने पत्र में लिखा, “सनातन धार्मिक समुदाय के एक शीर्ष नेता को अनुचित तरीके से गिरफ्तार किया गया है, उन्हें तुरंत रिहा किया जाना चाहिए. चटगांव में एक मंदिर को जला दिया गया है. इससे पहले, अहमदिया समुदाय की मस्जिदों, धार्मिक स्थलों, चर्चों, मठों और घरों पर हमला किया गया, तोड़फोड़ की गई, लूटपाट की गई और आग लगा दी गई,” हसीना ने आगे लिखा, “सभी समुदायों के लोगों की धार्मिक स्वतंत्रता और जीवन और संपत्ति की सुरक्षा सुनिश्चित की जानी चाहिए.”
Also Read: Bangladesh News: बांग्लादेश हाईकोर्ट से इस्कॉन को बड़ी राहत, नहीं लगेगा प्रतिबंध, अंतरिम सरकार को दी नसीहत
देशद्रोह के आरोप में ढाका पुलिस ने चिन्मय कृष्ण दास को किया गिरफ्तार
ढाका पुलिस की जासूसी शाखा ने Iskcon ट्रस्ट के सचिव चिन्मय कृष्ण दास को देशद्रोह के आरोप में 25 नवंबर को एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया. जिसका बांग्लादेश सहित दुनियाभर में विरोध किया जा रहा है.
बांग्लादेश से लेकर भारत तक गिरफ्तारी का विरोध
चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी के विरोध में बांग्लादेश में जमकर विरोध किया जा रहा है. हिंदू संगठन के लोग सड़क पर उतर गए और हिंदू पुजारी को रिहा करने की मांग की. इधर चिन्मय दास की गिरफ्तारी का भारत में भी विरोध दर्ज किया गया. हिंदू संगठन के नेताओं ने तत्काल इस मामले को लेकर बांग्लादेश सरकार से बात करने की मांग की.