Thursday, November 28, 2024
HomeReligionChristmas 2024 Tree Vastu Tips: क्रिसमस ट्री से खत्म होगी नेगेटिविटी, घर...

Christmas 2024 Tree Vastu Tips: क्रिसमस ट्री से खत्म होगी नेगेटिविटी, घर में रखने से होते हैं ये फायदे, जानें

Christmas 2024 Tree Vastu Tips: 25 दिसंबर का दिन विश्वभर में क्रिसमस डे के रूप में मनाया जाता है. यह पर्व हर वर्ष 25 दिसंबर को ईसा मसीह के जन्म के उपलक्ष्य में धूमधाम से मनाया जाता है. इस दिन की स्मृति में क्रिसमस ट्री को सफेद रुई, लाइट, टॉफियों और छोटे उपहारों से सजाया जाता है. इसके बाद, क्रिसमस ट्री पर लगे खिलौनों को बच्चों में बांटने की परंपरा है, जिससे घर में खुशहाली और समृद्धि आती है. मान्यता है कि इस दिन क्रिसमस ट्री को सजाने से दुर्भाग्य सौभाग्य में परिवर्तित हो जाता है.

क्रिसमस डे पर अपनाएं वास्तु टिप्स

क्रिसमस के अवसर पर लोग अपने घरों में क्रिसमस ट्री स्थापित करते हैं और इसे विभिन्न सजावटी वस्तुओं से सजाते हैं. इस ट्री को घंटियों, गुब्बारों आदि से अलंकृत किया जाता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, क्रिसमस ट्री का विशेष महत्व है. शायद आपको यह जानकारी न हो कि घर में क्रिसमस ट्री लगाने से कई वास्तु दोष समाप्त हो जाते हैं.

Mahakumbh 2025: इस दिन से शुरू होने जा रहा है महाकुंभ, जानिए कहां होगा पवित्र स्नान का महापर्व

क्रिसमस पर ऐसे खत्म होगी नेगेटिविटी

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में क्रिसमस ट्री लगाने से नकारात्मकता का नाश होता है. यह माना जाता है कि जब यीशू का जन्म हुआ था, तब उनके पिता जोसेफ और माता मरियम को बधाई देने के लिए स्वर्ग के दूत भी आए थे. इन्हीं दूतों ने यीशू के जन्म की खुशी में फर के पेड़ को रोशन किया था.

परिवार में एकता लाता है क्रिसमस ट्री

क्रिसमस ट्री को परिवार के लिए अत्यंत लाभकारी माना जाता है. वास्‍तु के अनुसार, यह बच्चों और बड़ों के बीच एकता की भावना को बढ़ावा देता है, जिससे घर में तनाव की स्थिति उत्पन्न नहीं होती. यह पारिवारिक परंपराओं को भी जीवित रखने में सहायक होता है. इसी कारण, क्रिसमस के दिन पूरा परिवार मिलकर इसे सजाता है, जिससे घर के सभी सदस्यों के बीच सामंजस्य बना रहता है.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular