Thursday, November 28, 2024
HomeSportsShubman Gill: एडिलेड टेस्ट में शुभमन होंगे शामिल! उंगली में लगी चोट...

Shubman Gill: एडिलेड टेस्ट में शुभमन होंगे शामिल! उंगली में लगी चोट पर आया बड़ा अपडेट 

Shubman Gill: पर्थ टेस्ट में भारतीय टीम ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की. यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली के शतक की बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से हराया. हालांकि पहली पारी में भारत मात्र 150 रन पर आउट हो गया था. इस मैच में टीम इंडिया के स्क्वाड में शुभमन गिल नहीं शामिल हो पाए थे. उन्हें पर्थ के वाका स्टेडियम में अभ्यास के दौरान चोट लग गई थी. उनकी उंगली में सुधार तो हो रहा है, लेकिन अभी भी संभवतः वे टीम में शामिल न किए जाएं.  मुंबई और भारत के पूर्व चयनकर्ता जतिन परांजपे के अनुसार गिल चोट के कारण “दो से तीन टेस्ट” से चूक सकते हैं. परांजपे ने कहा था, “मैं अपने पिछले अनुभव से जानता हूं कि उंगली की चोटें, खासकर अंगूठे में लगी चोट को ठीक होने में दो से चार सप्ताह लगते हैं, इसलिए अगर वह दो से तीन टेस्ट मैच नहीं खेल पाते हैं तो आश्चर्यचकित न हों.”

दूसरे टेस्ट में खेलने की संभावना नहीं

भारत को कैनबरा में ऑस्ट्रेलिया प्रधानमंत्री एकादश के खिलाफ 30 नवंबर से दो दिनी अभ्यास मैच खेलना है. दिन रात के यह अभ्यास टेस्ट में गुलाबी गेंद से खेला जाएगा. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार गिल के कैनबरा में दो दिवसीय अभ्यास मैच से चूकने की संभावना है. चोट लगने के बाद गिल को विशेषज्ञ डॉक्टरों ने 10-14 दिन के आराम की सलाह दी थी. वह इस हफ्ते के अंत में होने वाले अभ्यास मैच में नहीं खेलेंगे और इस समय एडिलेड टेस्ट में भी उनका खेलना संदिग्ध है. उनकी चोट के घटनाक्रम पर नजर रखने वाले एक सूत्र ने टीओआई को बताया, “उसकी उंगली ठीक हो गई है, ठीक होने के बाद भी उसे टेस्ट मैच खेलने से पहले कुछ गुणवत्तापूर्ण अभ्यास की आवश्यकता होगी.”   

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में 5 मैचों की सीरीज के पहले मैच में जीत के बाद टीम इंडिया उत्साहित है. कार्यवाहक कप्तान जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पर्थ में पहली बार हार का स्वाद चखाया. हालांकि नियमित कप्तान रोहित शर्मा की वापसी के बाद टीम संयोजन में जरूर कुछ बदलाव होंगे. 

कैनबरा में होने वाले अभ्यास टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई एकादश

जैक एवर्ड्स (कप्तान), चार्ली एंडरसन, माहली बियर्डमैन, स्कॉट बोलैंड, जैक क्लेटन, एडन ओकॉनर, ऑली डेविस, जेडन गुडविन, सैम हार्पर, हैनो जैकब्स, सैम कॉन्सटास, लॉयड पोप, मैथ्यू रेनशॉ और जेम रायम


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular