Wednesday, November 27, 2024
HomeHealthHealth Tips: आपको हफ्ते में तीन बार क्यों चबाने चाहिए अमरूद के...

Health Tips: आपको हफ्ते में तीन बार क्यों चबाने चाहिए अमरूद के पत्ते? फायदे जानकार उड़ जाएंगे होश

Health Tips: अमरूद एक ऐसा फल है जिसे शायद ही कोई ऐसा हो जिसे खाना पसंद न हो. खाने में ये जितने स्वादिष्ट और मीठे होते हैं उतने ही शरीर के लिए फायदेमंद भी होते हैं. अमरूद में आपको भरपूर मात्रा में विटामिन-सी, विटामिन-ए और आयरन पाया जाता है. खासकर जब बात आती है सर्दियों के दिनों की तो अमरूद के सेवन से आपके सेहत को कई तरह के फायदे हो सकते हैं. आपको शायद यह जानकार हैरानी हो कि यह फल जितना फायदेमंद होता है हमारे सेहत के लिए उतने ही इसके पत्ते भी फायदेमंद होते हैं. आज की इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि आपको हफ्ते में कम से कम तीन बार क्यों अमरूद के पत्तों को चबाना चाहिए. आखिर इसके फायदे क्या होते हैं? चलिए जानते हैं विस्तार से.

डाइजेशन को बनाता है बेहतर

अगर आपको डाइजेशन या फिर एसिडिटी जैसी कोई समस्या है तो ऐसे में अमरूद के पत्तों को चबाने से आपको फायदा मिल सकता है. पत्तों को चबाने से कॉन्स्टिपेशन का खतरा कम होता है, केवल यहीं नहीं, यह आपको डायरिया की समस्या से भी बचाकर रखता है. जब आप अमरूद के पत्तों को चबाते हैं तो ऐसे में आपके पेट में फंसा हुआ गैस भी बाहर निकल जाता है.

Also Read: Health Tips: सर्दियों में अब नहीं होगी गले की खराश, जानें इससे बचने का तरीका

Also Read: Health Tips: हाई ब्लड प्रेशर होने पर शरीर में दिखते हैं ये लक्षण, कहीं आप कर तो नहीं रहें नजरअंदाज

ब्लड शुगर लेवल को करता है कंट्रोल

आयर्वेद के अनुसार अमरूद के पत्तों को ब्लड शुगर लेवल्स को मैनेज करने के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद बताया गया है. अगर आपको डायबिटीज है तो ऐसे में आपको अमरूद के पत्तों को जरूर चबाना चाहिए. इसे चबाने से आपके ब्लड शुगर लेवल्स को कंट्रोल में रखा जा सकता है.

इम्युनिटी को करता है बूस्ट

अमरूद के पत्ते या फिर अमरूद के पत्तों की चाय एक नेचुरल इम्युनिटी बूस्टर की तरह काम करता है. यह ब्रोंकाइटिस, दांत दर्द, एलर्जी, घाव, गले की खराश और कमजोर दृष्टि आदि के इलाज में मदद कर सकता है. जब आप अमरूद के पत्तों को चबाते हैं तो ऐसे में यह आपके शरीर से हानिकारक सेल्स और वायरस को भी बाहर निकालने में मदद करता है.

वजन घटाने में मददगार

अमरूद के पत्ते आपके ब्लड शुगर लेवल्स को कंट्रोल करके रखने में मदद करते हैं. ऐसा होने की वजह से आपको भूख कम लगती है और आप ज्यादा खाने की समस्या से बचे हुए रहते हैं. अगर आप अपने बढ़े हुए वजन को कम करना चाहते हैं तो ऐसे में आपको अमरूद के पत्तों की चाय जरूर पीनी चाहिए.

Also Read: Health Tips: सर्दियों में जरूर करें इन ड्रिंक्स का सेवन, नहीं बढ़ेगा ब्लड शुगर और कंट्रोल में रहेगा कोलेस्ट्रॉल

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular