Grah Gochar 2024: साल 2024 ग्रहों के राशि परिवर्तन के लिहाज से काफी सिद्ध साबित हुआ है. अब तक हुए ग्रह गोचर से कई राशि के जातकों को शुभ परिणाम की प्राप्ति हुई है. यही नहीं, इस साल के अंतिम 2 महीनों में एक के बाद एक कई ग्रहों का गोचर देखने को मिलेगा. जबकि, नबंवर समाप्त होते-होते कुछ का गोचर हो भी चुका है. जैसे- बुध का नक्षत्र परिवर्तन, शनिदेव का मार्गी होना, बुध ग्रह का वक्री और अस्त होना, राहू और केतु का नक्षत्र परिवर्तन आदि हो चुके हैं. हालांकि, यह सिलसिला अभी जारी है, जोकि 30 नवंबर तक चलता रहेगा.
इसी क्रम में कल यानी 28 नबंवर को गुरु ग्रह बृहस्पति भी नक्षत्र परिवर्तन कर अपनी चाल बदलेंगे. लेकिन इससे पहले 27 नवंबर को ग्रहों के राजा सूर्यदेव और ग्रहों के सेनापति मंगल देव 120° कोण पर नवपंचम योग बना रहे हैं. ऐसा कमाल होने से 5 राशि के जातकों को अमंगल समय समाप्त हो जाएगा और अच्छे दिन की शुरुआत हो जाएगी. अब सवाल है कि आखिर गुरु गोचर कब होगा? नवपंचम योग कब और कैसे बनता है? नवपंचम बनने के किसे होगा लाभ? कौन सी राशियों पर कृपा करेगा नवपंचम योग? इस बारे में News18 को बता रहे हैं प्रतापविहार गाजियाबाद के ज्योतिषाचार्य राकेश चतुर्वेदी-
नवंबर में गुरु ग्रह कब करेंगे गोचर?
ज्योतिषाचार्य के मुताबिक, इस साल 28 नवंबर 2024 को गुरु ग्रह बृहस्पति नक्षत्र परिवर्तन कर अपनी चाल बदलेंगे. यानी बृहस्पति मृगशिरा से निकलकर रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करेंगे. ऐसा करिश्मा होने से सभी राशियों पर व्यापक असर पड़ सकता है.
नवपंचम योग कब और कैसे बनता है?
राकेश चतुर्वेदी के बताते हैं कि, जब दो ग्रह एक-दूसरे से नौवें और पांचवें भाव में होते हैं, तब नवपंचम योग बनता है. आज भी कुछ ऐसा ही बन रहा है. बता दें कि, 28 को गुरु गोचर करेंगे, लेकिन इससे पहले आज यानी 27 नवंबर को ग्रहों के राजा सूर्यदेव और ग्रहों के सेनापति मंगल देव 120° कोण पर स्थित होकर नवपंचम योग बनाएंगे.
नवपंचम योग का किन राशियों पर असर?
नवपंचम योग को वैदिक ज्योतिष में बेहद शुभ और शक्तिशाली योग माना गया है. यह योग जातक को ऊर्जा, साहस और नेतृत्व क्षमता प्रदान करता है, जिससे 5 राशियों के जातक भरपूर धन और शोहरत अर्जित करेंगे. इन 5 लकी राशियां में मेष, सिंह, तुला, धनु और मीन राशि है.
नवपंचम योग का किस राशि पर क्या प्रभाव?
मेष: ज्योतिषाचार्य के मुताबिक, सूर्य और मंगल ग्रह के नवपंचम योग के असर से मेष राशि वालों के लिए धन लाभ के नए अवसर खुल सकते हैं. निवेश से अच्छा लाभ मिल सकता है. नौकरी में प्रमोशन हो सकता है, साथ ही अच्छे डिपार्टमेंट में ट्रांसफर भी हो सकता है. स्टूडेंट्स जातकों को नए प्रोजेक्ट्स मिलने से उनके करियर में प्रगति होगी.
सिंह: इस राशि के जातकों सूर्य और मंगल ग्रह के नवपंचम योग के शुभ असर से अचानक धन लाभ हो सकता है. आको लॉटरी, निवेश या अन्य स्रोतों से काफी धन प्राप्ति हो सकती है. पुराने सभी कर्ज समाप्त हो जाएंगे. स्टूडेंट जातकों के करियर में स्थिरता आएगी.
तुला: सूर्य और मंगल ग्रह के नवपंचम योग के शुभ असर से तुला राशि के जातकों के लिए धन लाभ के नए स्रोत खुलेंगे. आपको शेयर निवेश से अच्छा रिटर्न मिलेगा. नई नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को नई नौकरी मिल सकती है.
धनु: इस राशि के जातक गुरु गोचर से पहले ही सूर्य और मंगल ग्रह के नवपंचम योग के शुभ असर से मालामाल हो सकते हैं. इस राशि के जातकों को धन लाभ के नए अवसर मिलेंगे. आपको विदेश से भी धन लाभ हो सकता है. व्यापार में विस्तार के नए अवसर मिलेंगे.
मीन: मीन राशि के जातकों को गुरु गोचर से पहले ही सूर्य और मंगल ग्रह के नवपंचम योग के शुभ असर से धन लाभ के नए-नए अवसर मिलेंगे. कला और रचनात्मक काम से जुड़े जातकों को उनके कार्यों से अपार धन लाभ होगा.
ये भी पढ़ें: आज से 21 दिन होगा खेला… बुध चलेंगे उल्टी चाल, खुल जाएगी इन 3 राशि के जातकों की किस्मत, दौलत भी होगी भरमार!
ये भी पढ़ें: 29 नवंबर को होगा बड़ा कमाल! इन 4 राशिवालों के शुरू होंगे अच्छे दिन, वैभव दाता के आशीर्वाद से नौकरी में भरेंगे उड़ान
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Horoscope
FIRST PUBLISHED : November 27, 2024, 08:47 IST