I Want To Talk Box Office Collection Day 3: अभिषेक बच्चन की नई फिल्म पिछले शुक्रवार को रिलीज हुई है, शूजित सरकार द्वारा निर्देशित इस फिल्म से काफी उम्मीदे थी लेकिन फिल्म ने टिकट काउटर पर काफी निराशाजनक प्रदर्शन किया, फिल्म तीन में 2 करोड़ तक भी नहीं कमा पायी है, आइए जानते है आखिर कितनी हुई फिल्म की अब तक की कमाई.
तीसरे दिन की कमाई
फिल्म I Want To Talk ने तीसरे दिन केवल 0.50 करोड़ का कलेक्शन किया, जो दूसरे दिन के 0.55 करोड़ से 9.09% कम है. तीन दिनों में फिल्म की कुल कमाई अब 1.30 करोड़ हो गई है. हालांकि, यह आंकड़ा बॉक्स ऑफिस के लिहाज से काफी निराशाजनक है.
कम कलेक्शन के पीछे की वजह
फिल्म का प्रमोशन कम हुआ, जिससे बज नहीं बना.
कहानी का निश ऑडियंस को टारगेट करना भी कलेक्शन पर भारी पड़ा.
ओटीटी रिलीज पर ज्यादा कनेक्ट कर सकती थी, लेकिन थिएट्रिकल रिलीज में दर्शकों को खींचने में नाकाम रही.
क्या फिल्म को मिलेगी नई शुरुआत?
फिल्म की कमजोर ओपनिंग ने इसे अभिषेक बच्चन के करियर की सबसे कम ओपनिंग वाली फिल्मों में शामिल कर दिया है. अब केवल पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ ही कलेक्शन में सुधार कर सकता है. फिल्म के जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने की संभावना है, जहां यह ज्यादा दर्शकों तक पहुंच सकती है.
फिल्म के बारे में
I Want To Talk में अभिषेक बच्चन के अलावा अहिल्या बमरू, जॉनी लीवर, और जयंत कृपलानी भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म का निर्देशन शूजित सरकार ने किया है और इसे रितेश शाह ने लिखा है.
Also read: I Want To Talk Movie Review :विश्वास की इस कहानी में कमाल कर गए हैं अभिषेक बच्चन
Also read: I Want To Talk: शूजित सरकार की फिल्म के लिए पहली पसंद नहीं थे अभिषेक बच्चन, जानें किसे ऑफर हुई थी पहले फिल्म