Shaktikanta Das: भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास अस्पताल में भर्ती हैं. एसिडिटी की वजह से सोमवार की देर रात उन्हें चेन्नई के अपोलो अस्पताल में दाखिल कराया गया. आरबीआई के अधिकारियों ने बताया कि गवर्नर शक्तिकांत दास की तबीयत बिगड़ गई है और उनका इलाज चेन्नई के अपोलो अस्पताल में कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि फिलहाल कोई चिंता की बात नहीं है. वह ठीक हैं. अस्पताल से जल्द ही डिस्चार्ज कर दिए जाएंगे.
उधर, मंगलवार की सुबह सोशल मीडिया मंच पर आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास के स्वास्थ्य से संबंधित मेडिकल बुलेटिन भी जारी किया गया है. इसमें कहा गया है कि आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास सोमवार की देर रात एसिडिटी की शिकायत की वजह से अस्पताल में भर्ती हुए हैं. फिलहाल, वे बेहतर महसूस कर रहे हैं. बुलेटिन में कहा गया है कि आरबीआई गवर्नर को जल्द ही डिस्चार्ज कर दिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें: फिर बढ़ी शेयर बाजार की रफ्तार, शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स-निफ्टी में जोरदार उछाल
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.