Tuesday, November 26, 2024
HomeSportsBGT: पहले टेस्ट में जीत के बाद भारत लौटे कोच गंभीर, आपात...

BGT: पहले टेस्ट में जीत के बाद भारत लौटे कोच गंभीर, आपात स्थिति का दिया हवाला

BGT: भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर ‘निजी आपात स्थिति’ के कारण भारत लौट आए हैं. वे सीधे अपने परिवार के पास आये हैं. गंभीर ने वापसी को लेकर बीसीसीआई से अनुमति मांगी है. बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘वह मंगलवार की सुबह भारत के लिये रवाना हो गए. यह एक निजी इमरजेंसी थी. वह एडीलेड में दूसरे टेस्ट से पूर्व लौट आयेंगे.

भारतीय टीम ने पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से हराकर शानदार जीत दर्ज की है. कप्तान बुमराह के नेतृत्व में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हर मोर्चे पर परास्त किया. टीम की जीत के वक्त गंभीर मैदान पर ही थे. आज 26 नवंबर की सुबह ही भारत के लिए रवाना हुए. भारत को कैनबरा में 30 नवंबर से होने वाले दो दिवसीय अभ्यास मैच में उनके मौजूद होने की संभावना नहीं है.  प्रधानमंत्री एकादश के इस डे नाइट मैच में भारत और ऑस्ट्रेलिया गुलाबी गेंद से खेलेंगे.

भारतीय टीम 27 नवंबर को कैनबरा रवाना होगा जहां पूरी टीम आस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बानीस द्वारा उनके सम्मान में दिये जाने वाले समारोह में भाग लेगी. गंभीर छह दिसंबर से एडीलेड में होने वाले गुलाबी गेंद के टेस्ट के लिये टीम से जुड़ेंगे.

ऑस्ट्रेलियाई प्राइम मिनिस्टर इलेवन स्क्वॉड

जैक एवर्ड्स (कप्तान), चार्ली एंडरसन, माहली बियर्डमैन, स्कॉट बोलैंड, जैक क्लेटन, एडन ओकॉनर, ऑली डेविस, जेडन गुडविन, सैम हार्पर, हैनो जैकब्स, सैम कॉन्सटास, लॉयड पोप, मैथ्यू रेनशॉ और जेम रायम


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular