Monday, November 25, 2024
HomeSportsWTC: पर्थ जीत का मिला ईनाम, विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की तालिका में...

WTC: पर्थ जीत का मिला ईनाम, विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की तालिका में भारत फिर शीर्ष पर

WTC: पर्थ में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर एक प्रमुख जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में वापस शीर्ष पर पहुंच गया है. भारत न्यूजीलैंड के खिलाफ घर में क्लीन स्वीप के बाद दूसरे स्थान पर फिसल गया था. यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली और कप्तान जसप्रीत बुमराह के जबरदस्त खेल की बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से हरा दिया.

ऑप्टस स्टेडियम में हुए पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने शानदार जीत दर्ज की. भारत ने पहली पारी में 150 रन पर बिखरने के बाद वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 104 रन पर ही समेट दिया. कप्तान जसप्रीत बुमराह ने कप्तानी का नायाब नमूना पेश किया. उन्होंने 5 विकेट चटकाए. दूसरी पारी में टीम इंडिया ने यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली के शतक की बदौलत 487 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 534 रनों का लक्ष्य दिया. भारतीय तेज गेंदबाजों के दबाव और कप्तान जसप्रीत बुमराह की आक्रामक कप्तानी की बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 238 रन पर ही ऑलआउट कर 295 रनों से मैच जीत लिया. 

अक्टूबर और नवंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ घर में 0-3 से सीरीज हारने के बाद भारत दूसरे स्थान पर खिसक गया था. पर्थ में जीत ने उनके अंक प्रतिशत (पीसीटी) को 58.33 से बढ़ाकर 61.11 कर दिया है. भारत अब अंक तालिका में वापस पहले स्थान पर पहुंच गया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत भारत को तालिका के शीर्ष पर वापस चढ़ने में मदद मिली. दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया दूसरे स्थान पर खिसक गया और वर्तमान में 13 मैचों में उसका पीसीटी 57.69 है. श्रीलंका तीसरे और न्यूजीलैंड चौथे स्थान पर है. नौ टीम की तालिका में दूसरे स्थान पर खिसकने वाला ऑस्ट्रेलिया अब भी अपने खिताब को बचाने की दौड़ में है. आईसीसी ने पुष्टि की है कि भारत को डब्ल्यूटीसी फाइनल में क्वालीफाई करने के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने बाकी बचे चार टेस्ट मैच में से तीन मैच जीतने होंगे.

WTC की ताजा अंक तालिका

टीम मैच जीत हार ड्रॉ प्वाइंट्स जीत प्रतिशत
भारत 15 9 5 1 110 61.11
ऑस्ट्रेलिया 13 8 3 1 90 57.69
श्रीलंका 9 5 4 0 60 55.56
न्यूजीलैंड 11 6 5 0 72 54.54
दक्षिण अफ्रीका 8 4 3 1 52 54.17
इंग्लैंड 19 9 9 1 93 40.79
पाकिस्तान 10 4 6 0 40 33.33
बांग्लादेश 10 3 7 0 33 27.5
वेस्टइंडीज 9 1 6 2 20 18.52

यह भी पढ़ें: भारत ने रचा इतिहास, पर्थ टेस्ट जीत कर तोड़ा ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड



Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular