Monday, November 25, 2024
HomeBusiness19-20 दिसंबर को पटना में होगा Bihar Business Connect सम्मेलन, सरकार को...

19-20 दिसंबर को पटना में होगा Bihar Business Connect सम्मेलन, सरकार को निवेश प्रस्ताव मिलने की उम्मीद

Bihar Business Connect: बिहार की राजधानी पटना में 19-20 दिसंबर को ‘बिहार बिजनेस कनेक्ट’ सम्मेलन आयोजित किया जाएगा. बिहार के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने कहा कि पटना में होने वाला आगामी वैश्विक व्यापार शिखर सम्मेलन सफल होगा. उन्होंने कहा कि इस साल 2023 के सम्मेलन में मिले लगभग 50,000 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्तावों के मुकाबले इस बार अधिक प्रस्ताव मिलेंगे.

बिहार में नए औद्योगिक युग की होगी शुरुआत

उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने कहा, ”पिछले साल हमें लगभग 50,000 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले थे. मुझे पूरा विश्वास है कि इस साल हमें और अधिक निवेश प्रस्ताव मिलेंगे.’ उन्होंने कहा कि आगामी निवेशक सम्मेलन बिहार में एक नए औद्योगिक युग की शुरुआत करेगा. इससे पहले 2023 में निवेशक बैठक के दौरान 278 कंपनियों ने 50,500 करोड़ रुपये के प्रस्तावित निवेश के लिए कई समझौता ज्ञापनों (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए थे. उन्होंने कहा कि 2023 के सम्मेलन में मिले अधिकांश निवेश प्रस्तावों को क्रियान्वित किया जा चुका है और बाकी को जल्द ही क्रियान्वित कर दिया जाएगा. राज्य सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि 38,000 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों को पहले ही मंजूरी मिल चुकी है.

इसे भी पढ़ें: गौतम अदाणी को ले जाना अमेरिकी एसईसी के लिए आसान नहीं, राजनियक चैनलों से भेजना होगा समन

बिहार पर बदल रही निवेशकों की धारणा

उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने कहा, ”पहले ऐसी धारणा थी कि बिहार बड़े निवेश को आकर्षित नहीं कर सकता, लेकिन अब यह धारणा बदल गई है और निवेशक आ रहे हैं.” उन्होंने कहा कि फूड प्रोसेसिंग, कपड़ा और पर्यटन सहित सभी प्रमुख क्षेत्रों में निवेश की अपार संभावनाएं हैं. नीतीश मिश्रा राज्य के पर्यटन मंत्री भी हैं. उन्होंने कहा, ”बिहार बिजनेस कनेक्ट एक वार्षिक निवेशक बैठक है, जहां हम उन सभी कंपनियों से संपर्क कर रहे हैं, उन्हें आमंत्रित कर रहे हैं, जो बिहार में विस्तार करने में दिलचस्पी रखते हैं या नई इकाई स्थापित कर सकते हैं.” उन्होंने कहा कि सरकार निवेश की मात्रा पर ही नहीं, बल्कि रोजगार सृजन की क्षमता पर भी ध्यान देगी.

इसे भी पढ़ें: आधा भारत नहीं जानता एसआईपी का 12x12x24 फॉर्मूला, जान जाएगा तो बन जाएगा 2 करोड़ का मालिक

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular