Monday, November 25, 2024
HomeReligionKharmas 2024: धनु संक्रांति से लग जायेगा खरमास, इस दिन से बंद...

Kharmas 2024: धनु संक्रांति से लग जायेगा खरमास, इस दिन से बंद होंगे सारे शुभ कार्य

Kharmas 2024: सूर्य देव गुरू वृहस्पति के राशि धनु में गोचर करेगे जिसे भारतीय मौसम पर बहुत बड़ा बदलाव दिखाई देगा 16 दिसंबर को सूर्य मंगल की अधिपत्य राशि वृश्चिक राशि से निकलकर धनु राशि में प्रवेश करेंगे. सूर्य के राशि परिवर्तन करते ही खरमास का आरंभ हो जाता है सूर्य प्रत्येक 30 दिन पर अपना राशि परिवर्तन करते है. साल में 12 बार गोचर करते है. लेकिन कभी -कभी अधिकमास होने के कारण सूर्य पूरे वर्ष में 13 बार गोचर करते हैं. जब जब सूर्य गोचर करते है उसे सौर मास संक्रांति कहा जाता है. जब सूर्य धनु राशि में गोचर करते है बहुत कमजोर स्थति में रहते है. इनका प्रभाव प्रतिकूल नहीं रहता है इस समय सूर्य का स्वभाव उग्र हो जाता है. सूर्य अनुकूल स्थति में नहीं होने के कारण कई तरह से परेशानी बनता है. विशेषकर शुभ कार्य के लिए उत्तम नहीं माना जाता है,सूर्य को धनु राशि में कमजोर माना जाता है. जिसे इस समय से शुभ कार्य नहीं किया जाता है जैसे विवाह गृहप्रवेश संपत्ति का खरीद विक्री इत्यादि खरमास के दिन में अगर भूल से मांगलिक कार्य जैसे विवाह कर लिए इससे शरारिक सुख प्राप्त नहीं होता है. शरीर हमेशा रोग से ग्रसित रहता है. अगर मकान के कार्य आरंभ करने से वह भवन कमजोर होता है. उस भवन में निवास करने से मानसिक सुख प्राप्त नहीं होता है.

कब करेंगे सूर्य गोचर

16 दिसंबर 2024 दिन सोमवार समय सुबह 07 :29 मिनट पर धनु राशि में प्रवेश करेगे इस दिन से खरमास आरंभ होगा.

भारतीय मौसम पर कैसा प्रभाव रहेगा

सूर्य के धनु राशि में प्रवेश से भारतीय मौसम पर बहुत गहरा प्रभाव पड़ने वाला है मौसम में ठंडी बढ़ जाएगी 16 दिसंबर 2024 से पश्चिमी तथा पूर्वी भागो में शीतलहर का प्रकोप बढ़ जायेगा 21 दिसंबर 2024 से ठंड में ज्यादा बढ़ोतरी होगी. जिसे आम जीवन में इसका गहरा असर पड़ेगा .मौसम के प्रभाव से रबी तथा तेलहन के फसल पर इसका असर ज्यादा पड़ेगा 10 जनवरी के बाद कही कही हल्की फुल्की वर्षा हो सकती है आलू के फसल को नुकसान हो सकता है.

जनजीवन पर कैसा प्रभावित करेगा

सूर्य जब धनु राशि में गोचर करते है वह कमजोर स्थिति में होने के कारण उनका प्रभाव में कमी दिखाईं देता है. धनु संक्रांति के अंतर्गत रोग बढ़ जाता है, व्यक्ति के पास रोगप्रतिरोधक क्षमता कमजोर हो जाता है.

जन्मकुंडली, वास्तु, तथा व्रत त्यौहार से सम्बंधित किसी भी तरह से जानकारी प्राप्त करने हेतु दिए गए नंबर पर फोन करके जानकारी प्राप्त कर सकते है .

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular