Stock Market: झारखंड और महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के नतीजे सामने आने के बाद सोमवार 25 नवंबर 2024 को घरेलू शेयर बाजार जोरदार उछाल के साथ खुला. इन दोनों राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के लिए 23 नवंबर 2024 को मतगणना हुई थी, जिसमें महाराष्ट्र में भाजपा समर्थित महायुति और झारखंड में कांग्रेस और झामुमो समर्थित इंडिया गठबंधन को स्पष्ट बहुमत मिला है. कारोबार की शुरुआत में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1227.34 अंक या 1.55% की जोरदार छलांग लगाकर 80,344.45 अंक के स्तर पर खुला. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी 394.80 अंक या 1.65% की तेज बढ़त के साथ 24,302.05 अंक के स्तर पर अपने कामकाज की शुरुआत की.
अदाणी पोर्ट्स और श्रीराम फाइनेंस को सबसे अधिक मुनाफा
बीएसई सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 में से सभी कंपनियों के शेयर हरे निशान पर खुले. इनमें सबसे अधिक मुनाफा अदाणी पोर्ट्स को हुआ. इसका शेयर 3.74% उछलकर 1180.05 रुपये पर पहुंच गया. वहीं, एनएसई की 22 कंपनियों में 6 बढ़त और 16 में गिरावट नजर आ रही है. इनमें श्रीराम फाइनेंस को सबसे अधिक मुनाफा हुआ. इसका शेयर 4.51% बढ़कर 2978.70 रुपये पर कारोबार कर रहा है.
इसे भी पढ़ें: झारखंड में अनोखा संयोग, चुनाव जीतकर विधानसभा नहीं पहुंच सका कोई उत्पाद मंत्री
एशिया के दूसरे बाजारों में मिलाजुला रुख
एशिया के दूसरे बाजारों की बात करें, तो जापान के निक्केई 225 और दक्षिण कोरिया के कॉस्पी में बढ़त का रुख है. वहीं, हांगकांग के हैंगसेंग और चीन के शंघाई कंपोजिट में गिरावट देखी जा रही है. यूरोपीय और अमेरिकी बाजार शुक्रवार को जोरदार बढ़त के साथ बंद हुए थे. वैश्विक तेल बाजार में ब्रेंट क्रूड 0.28% गिरकर 74.96 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर पहुंच गया.
इसे भी पढ़ें: Video: सुबह-सुबह धमाके से दहला भागलपुर शहर, सिलेंडर ब्लास्ट से खरमनचक में पिता-पुत्र की मौत
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.