Monday, November 25, 2024
HomeWorldPakistan Violence: पाकिस्तान में शिया और सुन्नी के बीच खूनी संघर्ष, अब...

Pakistan Violence: पाकिस्तान में शिया और सुन्नी के बीच खूनी संघर्ष, अब तक 82 लोगों की मौत, सैकड़ों घायल

Pakistan Violence: पश्चिमोत्तर पाकिस्तान में शिया और सुन्नी समुदाय के बीच खूनी संघर्ष जारी है. जिसमें अब तक 85 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 150 से अधिक लोग घायल हो चुके हैं. दोनों पक्षों की ओर से गोलीबारी, पत्थरबाजी और आगजनी की घटना हुई. बताया जा रहा है कि मृतकों में शिया समुदाय के अधिक लोग शामिल हैं.

क्यों हुई हिंसा?

पाकिस्तान में सुन्नी समुदाय के लोग अधिक रहते हैं और अफगानिस्तान सीमा से सटे कुर्रम जिले में शिया मुसलमानों की संख्या अधिक है. वैसे में दशकों से दोनों समुदायों के बीच संघर्ष जारी है. हिंसा होने के पीछे कारण है कि बागन, मंदुरी और ओछाट में 50 से अधिक वाहनों पर गोलीबारी की गई. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इसमें महिलाओं और बच्चों सहित 47 लोगों की मौत हो गई. उन्होंने कहा कि ज्यादातर मृतक शिया समुदाय से थे. इस घटना के बाद से ही वहां हिंसा भड़क उठी.

कबाइली समुदायों के लोग एक-दूसरे को निशाना बना रहे

स्वचालित हथियारों का इस्तेमाल करते हुए कबाइली समुदायों के लोग एक-दूसरे को निशाना बना रहे हैं. हिंसा में घरों और दुकानों को निशाना बनाया गया जिसके बाद विभिन्न गांवों से लोग सुरक्षित स्थानों पर चले गए हैं. हालात बिगड़ते देख जिले के सभी शैक्षणिक संस्थान को बंद कर दिया गया. हालांकि रविवार को वहां से हिंसा की खबर नहीं है और किसी की मौत की भी खबर नहीं है.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular