Sunday, November 24, 2024
HomeSportsINDvsAUS: किंग इज बैक, विराट की शतक के साथ धमाकेदार वापसी

INDvsAUS: किंग इज बैक, विराट की शतक के साथ धमाकेदार वापसी

BGT: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट में कोहली ने शानदार वापसी की. लगातार चले आ रहे बुरे फॉर्म को पीछे छोड़ते हुए ‘किंग कोहली’ ने अपने पसंदीदा मैदान पर शतक लगाया. विराट का यह शतक डेढ़ साल बाद आया है. विराट ने 143 गेंदों में 100 रन बनाए. अपना शतक पूरा करने के बाद उन्होंने मैदान पर मौजूद दर्शकों का अभिवादन किया. इस मैच को देखने के लिए उनकी पत्नी अभिनेत्री अनुष्का शर्मा भी मौजूद थीं. विराट ने 8 चौकों और 2 छक्कों से सजी अपनी पारी के दौरान भूखे शेर जैसा जज्बा दिखाया. विराट का शतक लगते ही कप्तान जसप्रीत बुमराह ने भारतीय पारी की घोषणा कर दी. भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर 487 रन बनाए. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 534 रनों का लक्ष्य दिया.

विराट कोहली का बुरा दौर

विराट कोहली ने अपने इस शतक के लिए 17 महीने का लंबा इंतजार किया. पर्थ के लकी स्टेडियम में विराट ने एक बार फिर वापसी की. विराट ने अपना पिछला शतक 20 जुलाई 2023 को वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया था. उसके बाद किंग कोहली ने 7 मैच खेले, लेकिन इसके 14 पारियों में मात्र 364 रन बना पाए थे. इस दौरान भारत ने बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ घर में भी टेस्ट सीरीज खेली, लेकिन विराट का बुरा दौर जारी रहा. विराट पिछली 10 पारियों में 6, 17, 47, 29*, 0, 70, 1, 17, 4 और 1 रन बना पाए थे.

India’s virat kohli celebrates his century on the third day of perth test. Image: pti

विराट ने अपनी बैटिंग के सबसे बड़े रिकॉर्ड्स ऑस्ट्रेलिया में प्राप्त किए हैं. विराट ने इस मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया में 13 मैच में 6 शतक के साथ 1352 रन बनाए थे. आज के शतक को जोड़कर विराट के नाम 7 शतक हो गए हैं. विराट ने इस शतक के साथ भारत से बाहर किसी देश के खिलाफ सर्वाधिक शतक लगाने में महान सुनील गावस्कर की बराबरी कर ली. गावस्कर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 7 शतक लगाए थे. अगर भारत में लगाए शतकों को जोड़ दें तो विराट के नाम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 शतक हो गए हैं.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular