आज का पंचांग, 23 नवंबर 2024: आज शनिवार व्रत और शनि देव की पूजा का दिन है. आज मार्गशीर्ष कृष्ण अष्टमी तिथि, मघा नक्षत्र, इंद्र योग, बालव करण, पूर्व का दिशाशूल और सिंह राशि में चंद्रमा है. शनिवार व्रत के दिन शनि महाराज की पूजा करने का विधान है. इसके लिए आप सुबह में किसी शनि मंदिर जाएं. शनि देव की मूर्ति पूजा घर में नहीं रखते हैं. सबसे पहले शनि देव का सरसों के तेल से अभिषेक करें. फिर नीले फूल, शमी के फूल, काले तिल, चंदन, धूप, दीप नैवेद्य आदि अर्पित करें. उसके बाद शनि चालीसा, शनि स्तोत्र, शनि रक्षा कवच का पाठ करें. उपवास हैं तो शनिवार व्रत की कथा पढ़ें या सुनें. इसके बाद शनि महाराज की आरती करें. पूजा के अंत में शनि महाराज से कष्टों से मुक्ति और मनोकामनाओं की पूर्ति की प्रार्थना करें.
शनि पूजा के बाद उनके प्रिय शमी के पेड़ की पूजा करें. शाम के समय में उसके नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं. पूजा के बाद गरीबों को कंबल, काला छाता, जूते, चप्पल, शनि चालीसा, काला या नीला कपड़ा, काली उड़द, लोहा, स्टील के बर्तन आदि का दान करें. आज के दिन रोगी, असहाय लोगों की मदद करें. मरीजों को दवाएं दें. दुखी लोगों की सहायता करें. इससे शनि देव खुश होते हैं. झूठ, चोरी, शराब, जुआ आदि जैसी नकारात्मकता से दूर रहें. आप अपने उत्तम व्यवहार से भी शनि देव की कृपा पा सकते हैं.
ये भी पढ़ें: 80 दिनों के लिए मंगल होंगे वक्री, इन 3 राशिवालों की लगेगी लॉटरी, नए साल में काटेंगे मौज!
आपकी कुंडली में शनि की साढ़ेसती या ढैय्या चल रही है, शनि दोष है तो आप शनि मंदिर में छाया दान करें. इसके लिए एक बर्तन में सरसों का तेल भर लें. फिर उसमें अपना चेहरा देखें. उसके बाद उस तेल को बर्तन समेत किसी गरीब या असहाय व्यक्ति को दान कर दें. इससे आपको लाभ हो सकता है. शनि दोष से मुक्ति के लिए मध्यमा अंगुली में नाव की कील का रिंग बनाकर पहन सकते हैं. पंचांग से जानते हैं आज का शुभ मुहूर्त, सूर्योदय, चंद्रोदय, चौघड़िया, अशुभ समय, राहुकाल, दिशाशूल आदि.
आज का पंचांग, 23 नवंबर 2024
आज की तिथि- अष्टमी – 07:56 पी एम तक, फिर नवमी
आज का नक्षत्र- मघा – 07:27 पी एम तक, उसके बाद पूर्वाफाल्गुनी
आज का करण- बालव – 06:57 ए एम तक, कौलव – 07:56 पी एम तक, फिर तैतिल
आज का योग- इन्द्र – 11:42 ए एम तक, उसके बाद वैधृति
आज का पक्ष- कृष्ण
आज का दिन- शनिवार
चंद्र राशि- सिंह
सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय
सूर्योदय- 06:50 ए एम
सूर्यास्त- 05:25 पी एम
चन्द्रोदय- 12:36 ए एम, 24 नवंबर
चन्द्रास्त- 01:06 पी एम
ये भी पढ़ें: शुक्र-शनि की होने वाली है युति, नए साल में इन 4 राशिवालों की चमकेगी किस्मत, हो जाएंगे मालामाल!
आज के शुभ मुहूर्त
ब्रह्म मुहूर्त: 05:03 ए एम से 05:57 ए एम
अभिजीत मुहूर्त: 11:46 ए एम से 12:29 पी एम
विजय मुहूर्त: 01:53 पी एम से 02:35 पी एम
अमृत काल: 04:49 पी एम से 06:35 पी एम
गोधूलि मुहूर्त: 05:22 पी एम से 05:49 पी एम
दिन का शुभ चौघड़िया मुहूर्त
शुभ-उत्तम: 08:10 ए एम से 09:29 ए एम
अमृत-सर्वोत्तम: 01:26 पी एम से 02:46 पी एम
चर-सामान्य: 12:07 पी एम से 01:27 पी एम
लाभ-उन्नति: 01:27 पी एम से 02:46 पी एम
रात का शुभ चौघड़िया मुहूर्त
लाभ-उन्नति: 05:25 पी एम से 07:05 पी एम
शुभ-उत्तम: 08:46 पी एम से 10:27 पी एम
अमृत-सर्वोत्तम: 10:27 पी एम से 12:08 ए एम, 24 नवंबर
चर-सामान्य: 12:08 ए एम से 01:49 ए एम, 24 नवंबर
लाभ-उन्नति: 05:10 ए एम से 06:51 ए एम, 24 नवंबर
ये भी पढ़ें: कब है अगहन की मासिक शिवरात्रि? निशिता काल में होगी शिव पूजा, देखें शुभ मुहूर्त
अशुभ समय
राहुकाल- 09:29 ए एम से 10:48 ए एम
गुलिक काल- 06:50 ए एम से 08:10 ए एम
यमगण्ड- 01:27 पी एम से 02:46 पी एम
दुर्मुहूर्त- 06:50 ए एम से 07:33 ए एम, 07:33 ए एम से 08:15 ए एम
दिशाशूल- पूर्व
रुद्राभिषेक के लिए शिववास
गौरी के साथ – 07:56 पी एम तक, फिर सभा में.
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion
FIRST PUBLISHED : November 23, 2024, 05:32 IST